Advertisement

रमजान के मौके पर गूगल ने Qibla Finder सहित ये सर्विस लॉन्च की है

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है, ‘अब स्मार्टफोन के जरिए नमाज के लिए किब्ला ढूंढना काफी आसान होगा. इसलिए हम Qibla Finder लॉन्च कर रहे हैं. यह एक वेब ऐप है जो ऑग्मेंटेड रियलिटी और स्मार्टफोन कैमरे को यूज करके आपको काबा का डायरेक्शन बताएगा’

गूगल क़िब्ला फाइंडर गूगल क़िब्ला फाइंडर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

गूगल ने रमजान के मौके पर दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. कई बार लोग कहीं दूसरी जगह नमाज पढ़ने के लिए किब्ला ढूंढते हैं. इसके लिए Compass  यूज करते हैं या फिर किसी से पूछते हैं. ऐसे में गूगल का नया फीचर काफी काम का है.

Qibla Finder एक ऑग्मेंटेड रियलिटी पर आधारित वेब ऐप है जो स्मार्टफोन का कैमरा यूज करके किब्ला का डायरेक्शन बताता है. दुनिया भर के मुसलमान नमाज पढ़ने के समय अपना रूख किब्ला की तरफ करते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके किब्ला फाइंडर यूज किया जा सकता है.

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है, ‘अब स्मार्टफोन के जरिए नमाज के लिए किब्ला ढूंढना काफी आसान होगा. इसलिए हम Qibla Finder लॉन्च कर रहे हैं. यह एक वेब ऐप है जो ऑग्मेंटेड रियलिटी और स्मार्टफोन कैमरे को यूज करके आपको काबा का डायरेक्शन बताएगा’

इस सर्विस को आज से ही शुरू कर दिया गया है और यह रमजान के बाद भी जारी रहेगी. गूगल के रमजान हब नाम के इस स्पेशल पेज पर क्लिक करके कंपनी के दूसरी सर्विस के बारे में जान सकते हैं.

इस ब्लॉग में गूगल ने रमजान हब के बारे में बताया है जहां किब्ला फाइंडर के अलावा कई फीचर्स दिए गए हैं. इस पेज पर यूट्यूब की स्पेशल प्लेलिस्ट है जहां इफ्तार रेसिपीज के बारे में बताए गए हैं. इसके अलावा यहां रमजान से जुड़े ऐप्स की लिस्ट भी दी गई है.

गूगल के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ऐलो के लिए भी रमजान स्पेशल स्टीकर्स बनाए गए हैं. इस पेज से वो स्टीकर्स भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement