Advertisement

गूगल ने लॉन्च किए मार्शमैलो वाले Nexus 5X और Nexus 6P

गूगल ने सैन फ्रांसिस्को के लॉन्च इवेंट में अपने दो नए Nexus स्मार्टफोन लॉन्च किए. इनमें से एक LG का है और दूसरा Huawei का. गौरतलब है कि Huawei ने पहली बार नेक्सस डिवाइस बनाया है.

Nexus 5X Nexus 5X
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

गूगल ने सैन फ्रांसिस्को के लॉन्च इवेंट में अपने दो नए Nexus स्मार्टफोन लॉन्च किए. इनमें से एक LG का है और दूसरा Huawei का. गौरतलब है कि Huawei ने पहली बार नेक्सस डिवाइस बनाया है.

गूगल ने LG Nexus को Nexus 5X के नाम से लॉन्च किया है और Huawei नेक्सस को Nexus 6P का नाम दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर अमेरिका, आयरलैंड, ब्रिटेन, जापान, कोरिया आदि में शुरू कर दिए गए हैं.

एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो

इन दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो होगा जो गूगल ने मंगलवार के इवेंट में लॉन्च किया है.

वन टच फिंगरप्रिंट सेंसर

लॉन्च के दौरान इन दोनों स्मार्टफोन के वन टच फिंगरप्रिंट सेंसर पर ज्यादा जोर दिया गया. कंपनी के मुताबिक, यह फिंगरप्रिंट सेंसर दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा कारगर होगा. नए नेक्सस में फिंगरप्रिंट सेंस बैक पैनल पर कैमरे के नीचे दिया गया है.

बेहतरीन कैमरा

लॉन्च इवेंट के दौरान इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरे की तुलना iPhone से करके दिखाई गई और इनको बेहतर भी बताया गया. कंपनी के मुताबिक, नए नेक्सस का कैमरा कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है. कैमरे में F/2.0 अपर्चर के साथ IR लेजर असिस्टिव ऑटोफोकस और ड्यूल फ्लैश भी दिया गया है

USB Type-C पोर्ट

नए नेक्सस में USB Type-C पोर्ट लगा है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. साथ ही यह रिवर्सिबल भी है. उदाहरण के तौर पर अगर आप इसमें केबल उल्टा भी लगाते हैं तो काम करेगा. यह पोर्ट तेजी से डेटा ट्रांस्फर के लिए भी जाना जाता है.

कीमत

नेक्सस 5X दो वैरिएंट, 16GB और 32GB, में उपलब्ध होगा. 16GB के मॉडल की कीमत $379 है जबकि 32GB वैरिएंट $429 में मिलेगा.

LG Nexus 5X के फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.8 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन हेक्साकोर प्रोसेसर (64 बिट)
  • रैम: 2 GB LPDDR3
  • कैमरा: 12.3 मेगापिक्सल रियर F/2.0, फ्रंट 5 मेगापिक्सल F/2.0
  • डिस्प्ले: 5.2 फुल एचडी
  • मेमोरी: 16GB/32GB
  • बैट्री: 2,700 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो
  • कनेक्टिविटी: Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac 2×2 MIMO, dual-band; Bluetooth 4.2, NFC

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement