Advertisement

Google Pixel 2 Review: कैमरा, AI और बेहतरीन सॉफ्टवेयर, जो इसे बनाता है दूसरों से अलग

हम रिव्यू के दौरान स्मार्टफोन की रियल लाइफ टेस्टिंग करते हैं और बेंचमार्क के बारे में बात नहीं करते और न ही किसी रैंकिंग की. यहां आप आसान शब्दों में जान पाएंगे कि एक भारतीय यूजर के लिहाज से यह स्मार्टफोन कहां ठहरता है.

Google Pixel 2 Google Pixel 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

गूगल ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च किए हैं. भारत में Pixel  2 की बिक्री शुरू हो चुकी है. Pixel 2 के 64GB वैरिएंट की कीमत 64,000 रुपये है, जबकि 128GB वैरिएंट खरीदने के लिए आपको 70,000 रुपये देने होंगे.

Pixel 2 के इस रिव्यू में आपको इस स्मार्टफोन से जुड़े लगभग सभी सवालों के जवाब मिलेंगे. साथ ही आप यह भी तय कर पाएंगे कि यह स्मार्टफोन आपके लिए है या नहीं. हम रिव्यू के दौरान स्मार्टफोन की रियल लाइफ टेस्टिंग करते हैं और बेंचमार्क के बारे में बात नहीं करते और न ही किसी रैंकिंग की. यहां आप आसान शब्दों में जान पाएंगे कि एक भारतीय यूजर के लिहाज से यह स्मार्टफोन कहां ठहरता है.

Advertisement

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

गूगल ने एक काम अच्छा किया है जिसकी सराहना होनी चाहिए. फोन मेटल का है, लेकिन शायद आप एक बार को समझें की यह प्लास्टिक है. लेकिन एक से दो बार के होल्ड करने के बाद यकीनन आपको यह पसंद आने लगेगा. क्योंकि इसे डिजाइन ही कुछ ऐसा किया गया है. होल्ड करना काफी आसान है, फोन फिसलता नहीं है, फोन हल्का है ज्यादा वजनी नहीं है. इतना ही नहीं इस पर स्क्रैच आसानी से नहीं आएंगे. काफी समय से किसी ऐसा हाई एंड स्मार्टफोन का इंतजार था जिसे बिना कवर के यूज किया जा सके. iPhone 8 को बिना कवर यूज करना आपको भारी पड़ सकता है, लेकिन  Pixel रफ एंड टफ है.

डिजाइन क्रांतिकारी नहीं है और पिछले साल के Pixel स्मार्टफोन से मिलता जुलता ही है. लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव हैं. डुअल टोन्ड बॉडी कह सकते हैं. रियर पैनल में ऊपर की तरफ ग्लास दिया गया है. हमने ब्लैक वैरिएंट का रिव्यू किया है और मेटल और ग्लास का मिश्रण काफी शानदार ह. फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर में है और अनलॉक करना काफी आसान है. कैमरा मॉड्यूल ऊपर बाईं तरफ है और फ्लैश इसके बगल में है. कैमरा बंपर नहीं है, लेकिन लेंस के चारों तरफ सर्कल है जो बाहर की तरफ निकलता है.

Advertisement

एक तरफ स्मार्टफोन कंपनियां 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाला स्मार्टफोन ला रही हैं यानी बेजल लेस स्मार्टफोन का ट्रेंड है, जबकि गूगल  ने Pixel 2 में बेजल देने का फैसला किया है जो शायद आपको निराश कर सकता है. क्योंकि देखने में फ्रंट से यह 2 साल पुराने डिजाइन का फोन लग सकता है. हालांकि बेजल होने का एक बड़ा फायदा है जिसकी वजह से शायद आपको इसमें बेजल होने से भी कोई परेशानी न हो. इसके बारे में हम आगे बताएंगे.

डिस्प्ले

Google Pixel 2 में 5 इंच की स्क्रीन है और बड़े बेजल्स दिए गए हैं जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं. हालांकि जिन्हें कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की तलाश है उनके लिए इसमें कई चीजें खास है और शायद कंपनी ने उन्हें टार्गेट करके बनाया है. फुल एचडी डिस्प्ले है, लेकिन चूकि 5 इंच की स्क्रीन है इसलिए रिजोलुशन कमाल का है इसमें कोई समस्या नहीं है. कंपनी ने एलसीडी के बदले AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है जो इसमें चार चांद लगाता है. बहरहाल बात करते हैं रियल लाइफ इस्तेमाल में इसकी स्क्रीन क्या कमाल करती है.

इसकी स्क्रीन Pixel 2 XL जितनी कमाल तो नहीं है, लेकिन फिर भी व्यूइंग ऐंगल सही हैं, कलर सही हैं और स्क्रीन ब्राइट है. डिस्प्ले iPhone 8 से ज्यादा ब्राइट है, लेकिन iPhone 8 के मुकाबले इसे ज्यादा बेहतर नहीं कहा जा सकता है. हां, दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले को हम एक जैसा कह सकते हैं कुछ चीजों को छोड़ कर. सूरज की रौशनी में आप Pixel 2 पर आसानी कॉन्टेंट्स पढ़ भी सकते हैं. खास बात ये है कि कलर्स असली लगते हैं बनावटी या सजावटी कम लगते हैं. कलर बैलेंस कमाल का है और एक आम यूजर के लिए रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह काफी मायने रखता है. इसलिए Google Pixel 2 की डिस्प्ले को देखना और इस्तेमाल करना हमारे लिए अच्छा अनुभव रहा है.

Advertisement

परफॉर्मेंस

Google Pixel 2 एक हाई एंड स्मार्टफोन है और इसके हार्डवेयर भी दूसरे हाई एंड डिवाइस जैसे ही हैं. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. Pixel 2 और Pixel 2 XL दोनों ही स्मार्टफोन में एक ही प्रोसेसर और रैम है. लेकिन इस छोटे फोन यानी Pixel 2 की परफॉर्मेंस ज्यादा बढ़िया रही है. स्मार्टफोन लैग नहीं करता, हैंग होने की कोई समस्या नहीं है और जहां तक बात गेमिंग की है तो इसमें यह कमाल करता है. खास कर गेमिंग में इसमें दिए गए बड़े बेजल काफी काम आते हैं, क्योंकि आप दोनों तरफ फोन को होल्ड करके आराम से कोई भी हेवी गेम खेल सकते हैं. आम तौर पर बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में गेमिंग करने में समस्या ये होती है कि आपका हाथ स्क्रीन पर चला जाता है जो गूगल Pixel 2 में बिल्कुल भी नहीं है.

ऐप लोडिंग काफी तेज है, एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी स्मूद है और एक साथ कई चीजें करना इस पर आसान है. गूगल ने खास कर इस पर काफी काम किया है जो इस स्मार्टफोन में दिखता है. चूंकि स्मार्टफोन फास्ट होना सिर्फ हार्डवेयर पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि इसके लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का शानदार मिक्स की जरूरत होती है जिसे गूगल ने बखूबी किया है और इस बात के लिए कंपनी की तारीफ भी होनी चाहिए.

Advertisement

सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

बाजार में बेहतरीन हार्डवेयर वाले एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमें हाई एंड प्रोसेसर से लेकर 8GB रैम है 128GB मेमोरी है. लेकिन Pixel 2 एक हार्डवेयर सेंट्रिक स्मार्टफोन नहीं है. कंपनी इसमें एंड्रॉयड का सबसे पॉलिश्ड वर्जन डाला है और इसे शानदार तरीके से कस्टमाइज किया है. उदाहरण के तौर पर इसमें एक फीचर है जो आपके आस पास चल रहे गाने को डिटेक्ट करके ऑलवेज ऑन स्क्रीन पर दिखा देगा कि कौन सा गाना बज रहा है.

Pixel 2 में दिए गए Android 8.0 ओरियो के साथ मेरा अनुभव कमाल का रहा है. यह स्मूथ है, क्लीन है और काफी तेज़ भी है. अब गूगल सर्च बॉक्स ऊपर की बजाए नीचे दिया गया है और साथ ही कुछ बेहतरीन वॉलपेपर्स दिए गए हैं जो कमाल के हैं और आपको भी पसंद आएंगे. Pixel 2 का लॉन्चर अब तक का बेस्च गूगल एंड्रॉयड लॉन्चर है.

गूगल ऐसिस्टेंट अब मशीन की तरह नहीं बल्कि आपकी तरह आपके सवालों का जवाब देता है . पहले से इसकी आवाज असली लगती है और खास बात. सीरी, बिक्सबी और कोर्टाना से कंपेयर करें तो गूगल ऐसिस्टेंट असल जिंदगी में इन दोनों से आगे निकलता है. ये ऐसिस्टेंट आपको आपका बर्थडे ही नहीं बताता है, बल्कि आपको बर्थडे सॉन्ग के साथ विश भी करता है और बिल्कुल असली जैसा. ऐसे ही कई ट्वीक्स हैं जो हर दिन काफी काम आते हैं. गूगल ऐसिस्टेंट की खासियत ये है कि जितना इसे यूज करेंगे ये सटीक होता जाएगा. गूगल ऐसिस्टेंट को Pixel 2 में किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया गया है.

Advertisement

गूगल ऐसिस्टेंट के अलावा इसमें गूगल लेंस भी है जो कमाल का है. हालांकि यह लिमिटेड है और इसमें काम किया जाना बाकी है. तस्वीर में क्या कॉन्टेंट है इसके बारे में गूगल लेंस मशीन लर्निंग के जरिए स्कैन करके बताता है जो आपके काम का साबित होगा. ज्यादातर चीजों के बारे में इसने सही बाताया है, लेकिन गई गलतियां भी हुई हैं. गूगल के लोगो को गूगल लेंस कई बार डिटेक्ट नहीं कर पाता है.

कैमरा

Google Pixel 2 निश्चित तौर पर एक कैमरा फोन है और कई मामलों में iPhone 8, 8 Plus को पीछे छोड़ता है. इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, लेजर ऑटोफोकल और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसके अलावा इसमें दिया गया जियो टैगिंग, फेस डिटेक्शन, एचडीआर और टच फोकस शानदार काम करते हैं. इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

मिड शॉट और क्लोज अब शॉट लेने के लिए Pixel 2 दूसरे सभी स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ता है. एक कैमरा लेंस होने के बावजूद बोके इफेक्ट यानी बैकग्राउंड ब्लर की हुई तस्वीर देखकर आपको दिल खुश हो जाएगा. बैकग्राउंड ब्लर फीचर काफी शानदार है और iPhone 7 Plus के दो कैमरे से जितना अच्छा बैकग्राउंड ब्लर नहीं होगा उससे अच्छा Pixel 2 के एक कैमरे से होता है और यह गूगल के सॉफ्टवेयर का कमाल है.

Advertisement

Pixel 2 का कैमरा लगभग हर तरह की लाइटिंग कंडीशन के लिए बेहतर है. कम रौशनी में भी अच्छी और डीटेल के साथ तस्वीर क्लिक होती है. वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान अगर आपका हाथ हिल रहा है फिर भी अच्छे वीडियो कैप्चर होते हैं.

सेल्फी लवर्स के लिए तो ये स्मार्टफोन और भी बेहतर है. फ्रंट में एक ही कैमरा है, लेकिन इसमें भी पोर्टेट मोड है यानी यहां भी बैक्ग्राउंड ब्लर करके सेल्फी ले सकते हैं. सेल्फी काफी अच्छी क्लिक होती है और इमेज यहां भी काफी शार्प होते हैं और बैकग्राउं सटीक ब्लर होता है. पोर्ट्रेट मोड पर तस्वीरें क्लिक करेंगे तो आपको तो क्लिक होने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. एक बैकग्राउंड ब्लर करके रख सकते हैं जबकि दूसरी फोटो नॉर्मल होगी. इसमें ऐपल की तरह लाइव फोटो का ऑप्शन भी है, लेकिन मेरे हिसाब से गूगल को इसकी कोई जरूरत नहीं थी. कुल मिला कर हम अपने रिव्यू अनुभव के आधार पर यह कह सकते हैं कि पोर्टेट मोड में क्लिक की गईं 10 में से 8 तस्वीरें शानदार होंगी.

अपने अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला बेस्ट कैमरा है.

कैमरा सैंपल

बैटरी

Pixel 2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग है और दिए गए चार्जर से ये काफी तेजी से चार्ज होता है.  इसमें 2,700mAh की बैटरी दी गई है. एक दिक्कत ये है कि आप ऑफ करके चार्ज करेंगे तो आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि फोन कितना चार्ज हुआ है. बैटरी एक दिन का बैकअप आराम से देती है अगर आप हेवी यूजर नहीं हैं. हेवी यूजर हैं तो दूसरे फ्लैगशिप की तरह आधे दिन में चार्ज करने की जरूरत होगी. बैटरी बैकअप और चार्जिंग इंडीकेटर के मामले में Pixel 2 ने मुझे निराश किया है.

Advertisement

आज तक रेटिंग - 9/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement