Advertisement

22 मई को लॉन्च हो सकता है Google का सस्ता Pixel स्मार्टफोन

Google Pixel 4a इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. ये कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और सोली रेडार न होने की वजह से इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Pixel 4a leak Pixel 4a leak
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

Apple के बाद Google अब एक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी 22 मई को एक ऑनलाइन इवेंट में Pixel 4a लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से Google I/O फहले ही कैंसिल किया जा चुका है, जहां कंपनी इसे लॉन्च करने वाली थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में Google Pixel 4a की बिक्री €399(लगभग 33,000 रुपये) में की जाएगी. इसके बाद दूसरे देशों में भी इसकी बिक्री शुरू की जाएगी. हाल ही में वोडाफोन जर्मनी के इंटर्नल डॉक्यूमेंट्स से ये जानकारी सामने आई थी.

Advertisement

Pixel 4a की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.81 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रेज्योलुशन Full HD+ होगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन Qualcomm Snadpdragon 730 प्रोसेसर पर चलेगा और इसकी बैटरी 3,080 mAh की होगी.

Pixel 4a में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी जा सकती है. दूसरे वेरिएंट में 128GB की स्टोरेज दी जा सकती है. दिलचस्प ये है कि इस स्मार्टफोन में एक ही रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्राइमरी कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट्स जस्ट ब्लैक और बेयरली ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.

हाल ही में Pixel 4a का रीटेल बॉक्स भी लीक हुआ है जिससे ये साफ है कि इस स्मार्टफोन के लॉन्च में कुछ देरी हो रही है. चूंकि अब मार्केट में मिड रेंज iPhone SE आ चुका है, इसलिए अब पूरी उम्मीद है कि गूगल इसे मई में लॉन्च करेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement