Advertisement

Google Pixel और Pixel XL की कीमतों में 13,000 रुपये की छूट

कैशबैक मिलने के बाद Pixel XL (32GB) 44,000 रुपये में मिलेगा जबकि 128GB वाला Pixel XL 53,000 रुपये में मिलेगा. Pixel XL (32GB) कैशबैक के बाद 54,000 रुपये में मिलेगा जबकि इसका 128GB वैरिएंट 63,000 रुपये में मिलेगा.

Google Pixel Google Pixel
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

Google Pixel स्मार्टफोन खरीदना है तो आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि इस पर लगभग 13,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. ये ऑफर गूगल के दोनों नए स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL पर लागू होता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑफर लगभग सभी बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर मिल रहा है. शर्तों के मुताबिक यह कैशबैक 90 दिनों के अंदर कस्टमर के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.

Advertisement

Pixel के दो वैरिएंट 32GB और 128GB हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 57,000 रुपये और 66,000 रुपये है.

Pixel XL के 32GB वैरिएंट की कीमत 67,000 रुपये है जबकि 64GB की कीमत 76,000 रुपये है.

कैशबैक मिलने के बाद Pixel XL (32GB) 44,000 रुपये में मिलेगा जबकि 128GB वाला Pixel XL 53,000 रुपये में मिलेगा. Pixel XL (32GB) कैशबैक के बाद 54,000 रुपये में मिलेगा जबकि इसका 128GB वैरिएंट 63,000 रुपये में मिलेगा.

वॉटर प्रूफ नहीं हैं ये स्मार्टफोन
अगर 50,000 से ऊपर के स्मार्टफोन खरीदेंगे तो जाहिर है आप यह भी देखेंगे कि जो स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं वो वॉटर प्रूफ है या नहीं. सैमसंग और सोनी जैसी दूसरी कंपनियां अब अपने हाई एंड बजट स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ बना रही हैं. इस बार एप्पल ने भी इसे भांप लिया है और iPhone 7 को वॉटर प्रूफ बना दिया. जाहिर है जनता आईफोन की तरफ ही भागेगी.

Advertisement

प्रीवेसी की समस्या
इस स्मार्टफोन में इनबिल्ट गूगल ऐसिस्टेंट दिए जाने का मतलब ये कि यह आपकी दिनचर्या को रेकॉर्ड करेगा. आप क्या करते हैं, कहां जाते हैं, किससे बात करते हैं और क्या ऑर्डर करते हैं ऐसी तमाम जानकारी इसके पास रहेंगी. हालांकि अगर आप गूगल ऐसिस्टेंट यूज नहीं करेंगे तो इससे बचे रहेंगे. लेकिन इस स्मार्टफोन की खासियत ही यही है.

एडवर्ड स्नोडेन ने तो लोगों को गूगल के नए ऐप ऐलो जिसमें गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है उसे यूज करने से साफ मना कर दिया है. उनका कहना है कि गूगल के लिए यह लोगों की जानकारी इकट्ठा करने का एक टूल मात्र है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement