Advertisement

Amazon के Echo स्पीकर को गूगल देगा टक्कर, लॉन्च हो सकता है नया प्रोडक्ट

गूगल एक ऐसा स्पीकर लाने की तैयारी में है जिस बोल कर ऑपरेट किया जा सकेगा. फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन कई रिपोर्ट्स से यह बात सामने आ रही है.

Amazon Echo Amazon Echo
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

अमेजन के Echo स्पीकर के बारे में आने सुना ही होगा. जिसने सुना उन्हें बता दें कि यह एक वायरलेस स्पीकर है जो वॉयस कमांड्स पर चलता है. यानी आपको जो गाना सुनना है तो फरमाइश करें और गाना बजने लगेगा.

अमेरिकी बाजार में यह काफी पॉपूलर है, लेकिन अब गूगल इसे टक्कर देने के लिए ऐसा ही एक एडवांस वायरलेस स्पीकर लाने की तैयारी में है. गूगल का नया वायरलेस स्पीकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड हो सकता है जिसमें कंपनी अपनी AI टेक्नॉलोजी यूज करेगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्रोडक्ट्स की एक टीम इस स्पीकर के डेवलपमेंट में जोर शोर से लगी है. इसमें गूगल सर्च और वॉयस असिस्टेंट टेक्नॉलोजी दिया जाएगा. रिकोड के मुताबिक इसे प्रोजेक्ट Chirp के नाम से डेवलप किया जा रहा है. फिलहाल गूगल ने इस पर कोई भी बयान देने से इनकार किया है.

आपको बता दें कि अगले सप्ताह गूगल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस होने वाली है जिसमें इस स्पीकर का ऐलान किया जा सकता है.

गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन Ok Google के जरिए पहले से ही वॉयस कमांड्स की सुविधा देता है. अगर कंपनी वॉयस कमांड बेस्ड वायरलेस स्पीकर लाती है तो इसमें अमेजन के इको से कहीं ज्यादा वॉयस कमांड्स सपोर्ट दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement