Advertisement

गूगल ने एंड्रॉयड बग बाउंटी का इनाम बढ़ा कर 2 लाख डॉलर किया: रिपोर्ट

गूगल ने करीब दो साल पहले एंड्रॉयड के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की थी. जो सिक्योरिटी रिसरचर्स एंड्रॉयड में बग यानी खामियां ढूंढते हैं उन्हें कैश प्राइज दिया जाता है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • ,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

हाल ही में एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर में जूडी मालवैयर पाया गया जिसने लगभग 36 मिलियन यूजर्स को निशाना बनाया. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब हैकर्स ने एंड्रॉयड की खामियों को ढूंढ कर यूजर्स तक मैलवयेर पहुंचा कर उनका नुकसान कराया है.

साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक प्वॉइंट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर दर्जनों खतरनाक ऐप्स को 5 मिलियन से 18 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल, जो एंड्रॉयड की पेरेंट कंपनी है, इसने बग बाउंटी की रकम बढ़ा दी है. यानी एंड्रॉयड की खामी ढूंढने पर अब पहले से ज्यादा इनाम दिया जाएगा. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड में बग बाउंटी का रिवॉर्ड अब 2 लाख डॉलर (लगभग 1.28 करोड़ रुपये) कर दिया गया है.

गौरतलब है कि गूगल ने करीब दो साल पहले एंड्रॉयड के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की थी. जो सिक्योरिटी रिसरचर्स एंड्रॉयड में बग यानी खामियां ढूंढते हैं उन्हें कैश प्राइज दिया जाता है. इनाम के पैसे उस खामी की गंभीरता के आधार पर तय किए जाते हैं. हालांकि अभी तक एंड्रॉयड के मुख्य कॉम्पोनेंट्स में बग नहीं पाए गए हैं. अभी तक कंपनी ने एंड्रॉयड के मुख्य कॉम्पोनेंट्स में खामी ढूंढने पर 30 हजार से 50 हजार डॉलर की बाउंटी मिलती है.

Advertisement

क्या होता है बग बाउंटी प्रोग्राम
गूगल ही नहीं बल्की फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां बग बाउंटी प्रोग्राम चलाती हैं. फेसबुक पर बग ढूंढने में भारतीय हैकर्स सबसे आगे हैं और इनमें से कई को 50 लाख रुपये से भी ज्यादा के इनाम मिले हैं.

बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत कोई भी डेवलपर, हैकर या कोई आम इंसान को फेसबुक या किसी दूसरी कंपनी के किसी लूप होल यानी खामी का पता लगा कर इसे रिपोर्ट करना होता है. रिपोर्ट करने के बाद कंपनी इसे रिव्यू करती है और अगर कंपनी को ढूंढी गई खामी से संभावित खतरा दिखता है तो इसके बदले में ढूंढने वाले को इनाम दिया जाता है.

इनाम की राशी बग की गंभीरता के आधार पर तय की जाती है. उदाहरण के तौर पर अगर फेसबुक में पासवर्ड रिसेट करने वाला कोई बग ढूंढा गया तो ये फेसबुक के लिए गंभीर हो सकता है ऐसे में इसके लिए ज्यादा इनाम दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement