Advertisement

गूगल ने कहा, कुछ वेबसाइट्स सालों से iPhones को हैक कर रही हैं

Apple iPhone की खामियों का फायदा उठा कर कुछ वेबसाइट्स कई सालों से आईफोन हैक करने का काम कर रही हैं. ऐसा कहना है Google के रिसर्चर का. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

  • Apple iPhone को कुछ वेबसाइट्स सालों से टार्गेट कर रही हैं - गूगल रिसर्चर.
  • iPhone के सॉफ्टवेयर में अलग अलग खामियों का फायदा उठा कर ये वेबसाइट्स इन्हें हैक करने का काम करती हैं.

Google ने एक ऐसा दावा किया है जो दुनिया भर के करोड़ों iPhone यूजर्स के लिए हैरानी वाला है. दरअसल गूगल के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने पाया है कि कुछ Malicious वेबसाइट्स काफी समय से iPhone यूजर्स को टार्गेट कर रही हैं. ये वेबसाइट ऐपल की खामियों का फायदा उठा रही हैं.

Advertisement

एक तरफ Apple ने नए iPhone लॉन्च डेट का ऐलान किया है और दूसरी तरफ गूगल के रिसर्चर्स ने ये बड़ा खुलासा करके निश्चित तौर पर आईफोन यूजर्स को सकते में डाल दिया है. गूगल के रिसर्चर ने यहां तक तक कह दिया है कि इस तरह के अटैक से iPhone यूजर्स का लॉग इन क्रेडेंशियल, बैंकिंग पासवर्ड्स और भी संवेदनशील जानकारियां चोरी हो सकती हैं. 

Google Project Zero की तरफ से Ian Beer ने ब्लॉग में लिखा है, ‘यहां टार्गेट में कोई भेदभाव नहीं था, सिर्फ हैक्ड वेबसाइट को विजिट करना आपके डिवाइस पर अटैक कराने जैसा है और अगर ये सफल होता है तो आपके स्मार्टफोन में मॉनिटर करने वाले टूल भी डाले जा सकते हैं’. 

Ian Beer गूगल के टास्क फोर्स के एक मेंबर हैं. Project Zero गूगल का एक प्रोजेक्ट है जिसके तहत नई सिक्योरिटी खामियां ढूंढी जाती है.

Advertisement

गूगल के रिसर्चर का कहना है कि कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो सिर्फ आईफोन का खामियों का फायदा उठा कर आईफोन यूजर्स को हैक करने के लिए ही बनाई गई हैं. Google Project Zero के Ian Beer ने ये भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि हर हफ्ते इस तरह की वेबसाइट पर हजारों बार लोग विजिट करते हैं और ये कई साल से चल रही हैं.

हैरान करने वाली बात ये है कि गूगल की रिसर्च टीम ने ऐसा पांच अलग अलग iPhone एक्स्प्लॉइट चैन ढूंढा है iOS 10 से लेकर iOS 12 को प्रभावित करते हैं. गूगल ने कहा है कि ये यह भी दर्शाता है कि एक ग्रुप कम से कम दो साल से iPhone यूजर्स को हैक करने का एफर्ट कर रहा है.

सिक्योरिटी रिसर्चर्स का दावा है कि इस तरह के अटैक में Apple iPhone की अलग अलग खामियों को टार्गेट किया गया है. ऐसा करके हैकर्स iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम का संवेदनशील हिस्सा अपने कंट्रोल में ले लेते हैं और इनमें मैलवेयर इंस्टॉल करके यूजर का डेटा ऐक्सेस करते हैं.

गौरतलब है कि इस तरह के अटैक के बाद यूजर्स को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इनमें पासवर्ड चोरी से लेकर,  बैंकिंग की जानकारियां, लोकेशन और दूसरी फाइल्स शामिल हैं जिन्हें हैकर्स ऐक्सेस करके आईफोन यूजर्स का बड़ा नुकसान कर सकते हैं.

Advertisement

गूगल की टीम ने इसी साल इस बारे में Apple को बताया था और इसके बाद कंपनी ने इसके लिए पैच भी जारी किया.  आपको पास भी आईफोन है तो आप नए अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें. 

खबर लिखे जाने तक ऐपल ने इस डेवेलपमेंट पर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement