Advertisement

Facebook को क्या Shoelace से टक्कर देगा Google? जानिए क्या है ये ऐप

Google Shoelace - टिंडर और फेसबुक का कॉम्बिनेशन की तरह लगता है. क्या ये Facebook के राइवल के तौर पर उभर सकता है? 

aajtak.in image aajtak.in image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

Facebook को टक्कर देने के लिए Google ने Google Plus की शुरुआत की थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और आखिरकार Google Plus को कंपनी ने शट डाउन करने का फैसला किया. क्या एक बार फिर से Google सोशल मीडिया स्पेस में आने की तैयारी कर रही है? शायद इस बार कंपनी दबे पांव सोशल मीडिया स्पेस में दस्तक देने की तैयारी कर रही हो, क्योंकि गूगल प्लस के साथ कंपनी ने बड़े दावे किए थे.

Advertisement

Google फिलहाल Shoelace नाम के एक सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है या यों कहें कि इसकी टेस्टिंग कर रहा है. इसे कुछ यूजर्स इन्वाइट बेसिस पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इस एक अलग तरह के सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी दिलचस्पी के हिसाब से एक दूसरे के दोस्त बनते हैं और नए दोस्त ढूंढते हैं. 

Shoelace ऐप को अभी अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में टेस्ट किया जा रहा है और सिर्फ वो ही यूजर ज्वाइन कर सकते हैं जिनके पास इसका इन्वाइट है.  इसे आप डेटिंग ऐप और फेसबुक के हाईब्रिड के तौर पर भी देख सकते हैं. क्योंकि Shoelace का फोकस लोगों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब मिलाना है.

Shoelace में डेटिंग ऐप Tinder की तरह ही मैचिंग प्रॉसेस है. इसके तहत दूसरों की प्रोफाइल्स को स्वाइप करके देखा जा सकता है. हालांकि इस ऐप का मकसद लोगों को डेटिंग में मदद करना नहीं है, बल्कि नए दोस्त ढूंढना है. लेकिन जिस तरह से लोग Linked IN जैसे प्लेटफॉर्म को भी डेटिंग के लिए यूज करते हैं तो ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं है जब इसे भी लोग डेटिंग ऐप की तरह ट्रीट करें.

Advertisement

Shoelace को Google 120 lab में डेवेलप किया जा रहा है. Google Area 120 lab को सीक्रेट माना जाता है और इसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. इस Google 120 lab के तहत कंपनी कई नई टेक्नॉलजी पर काम करती है और यहां कई एक्स्पेरिमेंटल प्रोजेक्ट भी चलते हैं.

Shoelace ऐप क होम पेज पर Supercharge your social life लिखा है. यह फ्री है. इस सोशल ऐप के फीचर्स की बात करें तो यहां यूजर्स को नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. इसके अलावा अपने आप पास हो रहे डेली इवेंट्स और ऐक्टिविटी के बारे में पता चलेगा. इनमें फ्री कॉमेडी शो, सॉकर जैसे इवेंट्स के बारे में जानकारी होगी. यहां खुद से भी इवेंट्स क्रिएट करने का ऑप्शन होगा और यहां से लोगों को इन्वाइट भी कर सकेंगे. 

क्या Google Area 120 के इस छोटे से Shoelace सोशल मीडिया ऐप के सहारे गूगल सोशल मीडिया दिग्गज Facebook को डेंट दे पाएगा? फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी. गूगल ने इसके बारे में अब तक कुछ ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है. खास कर ग्लोबल मीडिया के लिए. लेकिन फिर भी Google को आप Underestimate भी नहीं कर सकते.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement