Advertisement

सरकार को प्रभावित करने के लिए Google ने किया सबसे ज्यादा खर्च

अमेरिकी सरकार को प्रभावित करने के लिए गूगल ने साल 2017 में कॉर्पोरेट लॉबिंग में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया और किसी टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा पिछले दो दशकों में लॉबिंग पर सबसे ज्यादा धन खर्च करने वाली कंपनी बन गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

अमेरिकी सरकार को प्रभावित करने के लिए गूगल ने साल 2017 में कॉर्पोरेट लॉबिंग में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया और किसी टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा पिछले दो दशकों में लॉबिंग पर सबसे ज्यादा धन खर्च करने वाली कंपनी बन गई.   

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, टाइम डॉट कॉम ने को फेडरल डिस्क्लोजर रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गूगल (पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का हिस्सा) ने 2017 में नेताओं के साथ लॉबिंग पर कुल 1.8 करोड़ डॉलर खर्च किए.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनियों के लॉबिस्ट सांसदों और राष्ट्रपति कार्यालय पर कई मुद्दों पर अपने हित में दवाब बनाते हैं, जिसमें विज्ञापन विनियमन, साइबर सुरक्षा, मुक्त व्यापार और आव्रजन प्रमुख हैं.  

प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा लॉबिंग में तेज बढ़ोतरी तब देखी गई है, जब अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में कथित रूसी प्रभाव को रोकने में असफल रहने पर उनमें से फेसबुक और ट्विटर समेत कई की जांच की जा रही है.  

टाइम डॉट कॉम ने बताया कि फेसबुक ने लॉबिंग पर करीब 30 लाख डॉलर, ऐपल ने 23 लाख डॉलर और अमेजन ने 20 लाख डॉलर खर्च किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement