Advertisement

नए अपडेट के बाद पूरी तरह से बदल जाएगा आपका Google Play

पिछले महीने गूगल प्ले स्टोर का नया लुक देखने को मिला था अब कंपनी ने कुछ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इस नए डिजाइन वाले वर्जन का अपडेट शुरू कर दिया है.

Google Play Google Play
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

पिछले महीने गूगल प्ले स्टोर का नया लुक देखने को मिला था अब कंपनी ने कुछ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इस नए डिजाइन वाले वर्जन का अपडेट शुरू कर दिया है.

गूगल प्ले स्टोर के नए डिजाइन में दो मेन सेक्शन: Apps & Games और Entertainment दिया गया है, जिसके नीचे कुछ बटन दिए गए हैं. जिनमें टॉप चार्ट्स, गेम्स, कैटेगरी और फैमिली ओरिएंटेड कंटेंट शामिल हैं. सभी कैटेगरी के उपर उससे जुड़ी बड़ी फीचर फोटो लगी होगी जो गूगल प्ले को और भी शानदार बनाएगी.
नया Google Play



एंटरटेनमेंट कैटेगरी में आपको म्यूजिक, फिल्म, टीवी शोज, बुक्स और न्यूज स्टैंड से जुड़े पेज दिए गए हैं, वैसे ही दूसरे कैटेगरी के अंदर उससे जुड़ें एप मिलेंगे जो आपके लिए काफी फायदेमेंद साबित हो सकते हैं.

नए गूगल प्ले में कंपनी ने कुछ नए एनिमेशन, ट्रांजिशन, और स्क्रॉलिंग इफेक्ट्स भी ऐड किए हैं जो देखने में काफी बेहतरीन लगते हैं.

नया गूगल प्ले का अपडेट सिर्फ कुछ लोगों के ही डिवाइस में दिया गाया है. फिलहाल आपको इसके लिए इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement