Advertisement

अब Google Tez से करें बिल का भुगतान, अपडेट हुआ ऐप

UPI बेस्ड कैशलेस ट्रांजैक्शन ऐप Google Tez को अपडेट कर दिया गया है. अब भारत में ये बिल पेमेंट भी सपोर्ट करने लगा है. ये अपडेटेड Google Tez ऐप एंड्रॉयड और ios पर उपलब्ध है. इस अपडेटेड ऐप का मुकाबला भारत में Paytm और MobiKwik जैसे डिजिटल वॉलेट से रहेगा. इनमें बिल पेमेंट का ऑप्शन पहले से ही उपलब्ध कराया जा रहा है.

Google Tez Google Tez
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

UPI बेस्ड कैशलेस ट्रांजैक्शन ऐप Google Tez को अपडेट कर दिया गया है. अब भारत में ये बिल पेमेंट भी सपोर्ट करने लगा है. ये अपडेटेड Google Tez ऐप एंड्रॉयड और ios पर उपलब्ध है. इस अपडेटेड ऐप का मुकाबला भारत में Paytm और MobiKwik जैसे डिजिटल वॉलेट से रहेगा. इनमें बिल पेमेंट का ऑप्शन पहले से ही उपलब्ध कराया जा रहा है.

Advertisement

अब यूजर्स Google Tez ऐप का उपयोग कर अपने बिजली बिल, गैस बिल, लैंडलाइन बिल और पोस्डपेड बिल का भुगतान कर सकते हैं. साथ ही इस ऐप के जरिए DTH रिचार्ज और इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है. इस ऐप में ACT, Airtel, DishTV, DoCoMo, MTNL और Tata Power जैसे कंपनियों के बिल भरे जा सकते हैं. साथ ही ये ऐप इन कंपनियों से नए अनपेड बिल भी लेकर आप तक पहुंचा देगा.

बिल का भुगतान करने के लिए यूजर्स को पेमेंट सेक्शन के भीतर न्यू में टैप करना होगा. उसके बाद पे योर बिल सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद बिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर बिल का भुगतान किया जा सकेगा. इस ऐप के जरिए पुराने बिल नए पेंडिंग बिल की जानकारी भी ली जा सकती है.

नया बिल पेमेंट ऑप्शन प्राप्त करने के लिए यूजर्स को Google Tez ऐप का नया वर्जन- एंड्रॉयड  (v8.0) या iOS (v8.0) डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के लिए एंड्रॉयड 4.4 या इससे ज्यादा और ios 8.2 या इससे ज्यादा की जरुरत होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement