
अमेरिकी टेक कंपनी Google ने बग बाउंटी का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि जो शख्स कंपनी के नए Titan M Chip में बग यानी कोई खामी ढूंढेगा उसे 1.5 मिलियन डॉलर तक का ईनाम दिया जाएगा.
गौरतलब है कि Google ने पिछले साल Titan M चिप लॉन्च किया था. इसी चिप को कंपनी ने अपने लेटेस्ट Pixel स्मार्टफोन्स Pixel 3 और Pixel 4 में दिया है. Google Titan M चिप को खास तौर पर संवेदनशील डेटा की सुरक्षा और इसकी प्राइवेसी के लिए बनाया गया है.
गूगल ने कहा है कि Pixel स्मार्टफोन्स में दिए गए Titan M सिक्योरिटी चिप को हैक करने वाले को ईनाम मिलेगा. ये प्राइज दरअसल 1 मिलियन डॉलर का है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि अगर कोई सिक्योरिटी रिसर्चर Titan M चिप वाले डेवेलपर प्रिव्यू वर्जन के एंड्रॉयड को क्रैक करता है तो उसे एक्स्टा 50% बोनस मिलेगा. यानी कुल मिला कर 1.5 मिलियन डॉलर की बाउंटी हुई.
प्रिव्यू वर्जन के लिए बोनस इसलिए भी है, क्योंकि अगर कोई सिक्योरिटी रिसर्चर प्रिव्यू वर्जन में खामी ढूंढता है तो जाहिर है कंपनी इसे फाइल बिल्ड से पहले ठीक कर लेगी ताकि एंड यूजर्स के पास पूरी तरह से सिक्योर वर्जन पहुंच सके.
गूगल ने इसके साथ ही Android Vulnerability Rewards Program (VRP) के तहत दी जाने वाली बाउंटी की रकम को भी बढ़ाया है. इस प्रोग्राम को कंपनी ने 2015 में शुरू किया था. हालांकि अब तक किसी ने टॉप बाउंटी नहीं जीती है.
Titam M चिप को कंपन ने काफी सिक्योर बनाने का दावा किया है और शायद यही वजह है कि कंपनी इतनी श्योर है कि इसे कोई भेद नहीं पाएगा. इस वजह से ही कंपनी ने बाउंटी के तौर पर इतनी बड़ी रकम देने का ऐलान किया है.