Advertisement

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के फीचर्स और कीमतें हुईं लीक!

रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक Pixel 2 XL में 6 इंच की OLED डिस्प्ले होगी. चूंकि यह हाई एंड स्मार्टफोन होगा इसलिए कोई दो राय नहीं है कि इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर न लगाया जाए. खबर ये भी है कि इस स्मार्टफोन में स्क्वीज का फीचर होगा यानी इसके दोनों साइड को प्रेस करके सेल्फी ले सकते हैं. अगर आपको याद हो तो ऐसा फीचर सबसे पहले HTC ने अपने फ्लैगशपि U11 में दिया था. 

Pixel 2 की लीक्ड तस्वीर Pixel 2 की लीक्ड तस्वीर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

गूगल 4 ऑक्टूबर को एक इवेंट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च करेगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स की जानकारियां पहले से लीक हो रहीं थीं. लेकिन अब इन दोनों की तस्वीरें पहले से साफ हैं और इनकी जानकारियां भी अब काफी हैं. रिपोर्ट के मुकाबिक Pixel 2 XL को एलजी ने बनाया है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. एक ब्लैक होगा जबकि दूसरे डुअल व्हाइट ब्लैक वैरिएंट होगा. हालांकि दोनों की वैरिएंट का फ्रंट ब्लैक होने की उम्मीद है और यह लीक्ड तस्वीरों से भी साफ है.

Advertisement

ड्रॉयड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 2 XL के 64GB वैरिएंट की कीमत 849 डॉलर होगी. हालांकि 128GB वैरिएंट की कीमत 949 डॉलर होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक Pixel 2 XL में 6 इंच की OLED डिस्प्ले होगी. चूंकि यह हाई एंड स्मार्टफोन होगा इसलिए कोई दो राय नहीं है कि इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर न लगाया जाए. खबर ये भी है कि इस स्मार्टफोन में स्क्वीज का फीचर होगा यानी इसके दोनों साइड को प्रेस करके सेल्फी ले सकते हैं. अगर आपको याद हो तो ऐसा फीचर सबसे पहले HTC ने अपने फ्लैगशपि U11 में दिया था.  

गौरतलब है कि एचटीसी Pixel 2 बना रही है. एचटीसी और गूगल की पार्टनर्शिप पहले से चली आ रही है जब गूगल ने पहला नेक्सस लॉन्च किया था तब भी एचटीसी के साथ पार्टनर्शिप की गई थी.  

Advertisement

कंपनी ने टीजर जारी किया है और कहा है कि अगर आप अपना फोन बदलना चाहते हैं तो बने रहें गूगल के साथ 4 अक्टूबर के लिए. हालांकि कंपनी ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी और न ही इस स्मार्टफोन का नाम बताया है.

इस बार कंपनी Google Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च कर सकती है. फिलहाल इवेंट की जगह और समय की जानकारी भी नहीं दी गई है. पिछले कुछ महीनों से गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन की खबरें लीक होती रही हैं.

हाल ही में इसकी कथित लीक्ड तस्वीरें भी आई थीं जिससे यह साफ है कि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. यह सेटअप iPhone X की तरह ही वर्टिकल होगा जिसके नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी नजर आ रहा है. सामने से देखने पर स्क्रीन भी काफी बड़ी नजर आ रही है. पिछले Pixel स्मार्टफोन में डुअल कैमरा नहीं दिया गया था. लेकिन कंपनी के दावे के मुताबिक उसका कैमरा शानदार था. इस तस्वीर को ट्विटर यूजर इवान ब्लास ने अपने अकाउंट में शेयर किया है.

लीक हुई तस्वीर में डुअल कैमरे से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी ने नए Pixel 2 में एडवांस्ड कैमरा दिया होगा. पिछली लीक हुई खबरों से ये भी पता चला था कि कंपनी Pixel 2 के साथ Pixel 2 XL भी लॉन्च कर सकती है. इनका कोड नेम Walleye और Muski रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement