Advertisement

फरीदाबाद: दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाया, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दबंगों ने एक दलित परिवार के घर धावा बोला और दो बच्चों सहित चार लोगों को जिंदा जला दिया. इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर रिपोर्ट मांगी है.

आग में जलने से दो बच्चों की मौत आग में जलने से दो बच्चों की मौत
ब्रजेश मिश्र
  • फरीदाबाद,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दबंगों ने एक दलित परिवार के घर धावा बोला और दो बच्चों सहित चार लोगों को जिंदा जला दिया. इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर रिपोर्ट मांगी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना फरीदाबाद के गांव सुनपेड में हुई. आरोपियों ने एक दलित परिवार के घर पर अचानक हमला बोला. पहले उनकी पिटाई की और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

Advertisement

घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से दोनों बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों के माता-पिता ने उनकी मौत की पुष्टि की है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच गई है.

सीएम ने किया 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना की निंदा की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही अधिकारियों को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.

गृह मंत्री ने CM से की बात, मांगी रिपोर्ट
घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के चेयरमैन पीएल पुनिया ने फरीदाबाद पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बातचीत की और घटना पर रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने सीएम को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.

बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement