Advertisement

दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व MLA पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हमलावर

दिल्ली में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला. ओखला से पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान पर जानलेवा हमला हुआ है. हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए.

कांग्रेस नेता आसिफ ओखला से विधायक रह चुके हैं कांग्रेस नेता आसिफ ओखला से विधायक रह चुके हैं
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला. ओखला से पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान पर जानलेवा हमला हुआ है. हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कांग्रेस नेता आसिफ ने पुलिस को हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी में तीन-चार लड़के बाइक पर बंदूक लहराते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने आसिफ पर गोली भी चलाई थी लेकिन वह बच गए.

Advertisement

घटना के फौरन बाद आसिफ ने पुलिस में शिकायत की. आसिफ मोहम्मद खान की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो यह मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है. फिलहाल केस की तफ्तीश जारी है. पुलिस के आला अधिकारी जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement