Advertisement

गोपी की जिंदगी में आ गया नया 'साथिया'

स्‍टार प्‍लस के शो 'साथ निभाना साथिया' अपने फैमिली ड्रामा के कारण टीआरपी रेटिंग में लगातार टॉप फाइव शो में जगह बनाए हुए है. इस शो ने एक बार फिर से लीप लेकर कहानी को आगे बढ़ाया है...

खालिद सिद्दकी और देवलीना भट्टाचार्या खालिद सिद्दकी और देवलीना भट्टाचार्या
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

कोकिला मोदी और उनकी प्‍यारी बहू दर्शकों के बीच अपनी जगह मजबूती से बनाएं हुए हैं तभी तो दूसरी बार लीप ले चुका सीरियल 'साथ निभाना साथिया' अपने फैमिली ड्रामा का जादू कायम किए हुए है. इस शो की पूरी टीम बदली-बदली सी नजर आ रही है जहां गोपी की सास कोकिला मोदी अब स्टिक लेके चलने लगी हैं तो वहीं गोपी को अहम की मौत के बाद सदमे में दिखाया जा रहा है.

Advertisement

मोदी परिवार के कई सदस्‍य इस सीरियल से गायब नजर आ रहे हैं तो कुछ सदस्‍यों का पूरा रंग ढंग ही बदल चुका है. इस परिवार की छोटी बहू यानी कि परिधि पहले से ज्‍यादा यंग नजर आ रही हैं तो उनके पति जिगर भी बहुत स्‍मार्ट दिखने लगे हैं.

दूसरी ओर अहम की मौत के बाद से गोपी सदमे है और उसका इलाज कर रहे डॉक्‍टर कृष्‍णा को उनसे प्‍यार हो जाता है. वह कोकिला से बात करते हैं कि वह गोपी की जिंदगी में खुशियां भरना चाहते हैं और कोकिला इस बात के लिए राजी भी हो जाती हैं. शादी वाले दिन गोपी को सब याद आ जाता है और वह डॉक्‍टर के साथ हुई शादी को मानने से मना कर देती है. अब देखना ये है कि कोकिला कैसे अपनी बेटी जैसी बहू को मानएंगी और क्‍या गोपी का नया साथिया उसका भरोसा जीत पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement