Advertisement

यूपीः पिता-पुत्र की घर में घुसकर हत्या

यूपी के गोरखपुर जिले में बदमाशों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के भाई और उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक ओम प्रकाश का भाई पुलिस इंस्पेक्टर है मृतक ओम प्रकाश का भाई पुलिस इंस्पेक्टर है
परवेज़ सागर
  • गोरखपुर,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बदमाशों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के भाई और उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है.

हत्या की यह वारदात गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की अशोक नगर कालोनी में हुई. आर.के. यादव पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. उनका भाई आई टेक्नीशियन ओम प्रकाश यादव अपने परिवार के साथ यहां रहता है. बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर ओम प्रकाश और उसके चार वर्षीय मासूम बेटे अनिकेश की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

सबसे अहम बात यह रही कि जब कत्ल की ये संगीन वारदात अंजाम दी गई तब ओम प्रकाश की पत्नी अर्चना भी उसके पास वाले कमने में सो रही थी. लेकिन उसे इस हत्याकांड की भनक तक नहीं लगी. गौरतलब है कि मृतक ओम प्रकाश यादव ने अर्चना के साथ दूसरी शादी की थी.

डीआईजी आर.के. चतुर्वेदी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे रंजिश का मामला नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि घर में कोई लूट नहीं हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

बताते चलें कि 15 दिन पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र की विंध्यवासनी नगर कालोनी में इसी तरह से डबल मर्डर की वारदात को अंजान दिया गया था. जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में अभी तक रोष बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement