Advertisement

संसद मार्ग पर गौसेवकों ने की पंचायत, पीएम मोदी के बयान की आलोचना की

पचास साल पहले सात नवंबर 1966 को भी इसी जगह लाखों गौसेवक जुटे थे. तब के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा की सरकार ने लाखों गौसेवको पर गोलियां बरसाई थी और तब सरकारी गोलियों से सैकड़ों गोसेवक मारे गए थे. तब भी संतो और गौसेवको ने सरकार को निशाने पर लिया था.

पीएम मोदी पीएम मोदी
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

संसद मार्ग पर 7 नवंबर 1966 को लाखों गौभक्तों पर गोलीबारी की पचासवीं बरसी पर संतो और गौसेवकों की पंचायत जुटी. संतो ने गौ हत्या के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया.

नई दिल्ली के संसद मार्ग पर हुई इस पंचायत में सभी संत और गौसेवकों ने गाय और गोवंश की रक्षा के मुद्दे के साथ पर्यावरण और प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया और सरकार को आड़े हाथों लिया.

Advertisement

50 साल पहले जुटे थे लाखों गौसेवक
पचास साल पहले सात नवंबर 1966 को भी इसी जगह लाखों गौसेवक जुटे थे. तब के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा की सरकार ने लाखों गौसेवको पर गोलियां बरसाई थी और तब सरकारी गोलियों से सैकड़ों गोसेवक मारे गए थे. तब भी संतो और गौसेवको ने सरकार को निशाने पर लिया था.

गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि गोधरा कांड से ही नरेंद्र मोदी सीएम पद पर दस साल रहे और अब वह पीएम है. अब अगर गंगा और गाय के मुद्दे पर उन्होंने अनदेखी की तो यह मुद्दे रसातल में भेज दिये जाएंगे.

मोदी के गौरक्षकों पर बयान की निंदा
पचास साल पहले भी इस मंच पर मौजूद रहे गौसेवको को अब के आंदोलन में भावना की कमी नजर आती है, उनके अनुसार सरकारें आंदोलनों की उपेक्षा करती है. मोदी के गौरक्षकों के 'गुंडा होने' के बयान को भी अधिकतर गौसेवक दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं।

Advertisement

गीताप्रेस गोरखपुर के संपादक राधेश्याम खेमका ने कहा कि पीएम मोदी के बयान से हमें बहुत दुख पहुंचा है, इससे बढ़िया तो मोदी चुप ही रहते तो अच्छा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement