Advertisement

अन्नकूट व गोवर्धन पूजा आज, जानिए शुभ मुहूर्त

दिवाली के अगले दिन, यानी शुक्रवार को हर ओर अन्नकूट व गोवर्धन पूजा की धूम देखी जा रही है. शनिवार को भैयादूज मनाया जाएगा. इसके साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंत हो जाएगा.

गोवर्धन को उंगली पर उठाए भगवान श्रीकृष्‍ण गोवर्धन को उंगली पर उठाए भगवान श्रीकृष्‍ण
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 24 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

दिवाली के अगले दिन, यानी शुक्रवार को हर ओर अन्नकूट व गोवर्धन पूजा की धूम देखी जा रही है. शनिवार को भैयादूज मनाया जाएगा. इसके साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंत हो जाएगा.

लखनऊ निवासी आचार्य प्रदीप तिवारी बताते हैं कि दीपावली के दूसरे दिन परेवा तिथि के दिन गोवर्धन पूजा व अन्नकूट पूजा लोग पूरे विधि-विधान के साथ करते हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार सुबह 11.30 बजे के बाद से अन्नकूट व गोवर्धन पूजा की जा सकती है.

Advertisement

आचार्य ने बताया कि इस दिन गोबर से शिखर बनाकर उसमें करवा की सीके, रुई व सिंदूर लगाकर पूजा की जाती है. बाद में दीपक जलाया जाता है. इस दिन लोग जुआ भी खेलते हैं. वहीं इस दिन घरों में पक्का पकवान बनता है. इसके अलावा जमघट भी मनाया जाता है. लोग घरों की छतों पर पतंगों की पेच लड़ाते भी दिखाई देते हैं.

पांच दिवसीय दीपोत्सव के आखिरी दिन भाई दूज पर्व मनाया जाएगा. शनिवार सुबह 10.25 से 12.31 बजे के बीच पूजा करने का शुभ मुहूर्त है. शुभ मुहूर्त में बहनें भाइयों को टीका कर सकती हैं.

आचार्य ने बताया कि शनिवार को दूज का पूजन सुबह 10.25 बजे से 12.31 बजे तक करना उत्तम है. इसके बाद बहनें भाइयों को टीका कर अपना उपहार ले सकती हैं.

---इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement