Advertisement

जेटली का बजट मंत्र: ईमानदार टैक्स पेयर को राहत, बेइमानों पर चाबुक

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सरकार का उद्देश्य ईमानदार टैक्स पेयर को प्रोत्साहित करना और जो टैक्स नहीं देते उन्हें टैक्स नेट में लाना तथा उन पर दबाव डालना लक्ष्य है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सरकार का उद्देश्य ईमानदार टैक्स पेयर को प्रोत्साहित करना और जो टैक्स नहीं देते उन्हें टैक्स नेट में लाना तथा उन पर दबाव डालना लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को बनाए रखना तथा अर्थव्यवस्था को क्लीन करना भी सरकार का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए काम करना हमारा मकसद है. जो लोग भारतीय व्यवस्था का दुरुपयोग कर भाग जाते हैं, उनके खिलाफ सख्ती होनी चाहिए.

वित्त मंत्री ने कहा कि राजनीतिक फंडिंग को साफ करने के लिए जो योजना घोषित हुई है, उससे अर्थव्यवस्था को साफ और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी. एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि यदि राजनीतिक दल टैक्स रिटर्न दाखिल करता है तो चंदा देने वाले और हासिल करने वाले दोनों को टैक्स में छूट मिलेगी.

उन्होंने कहा कि जिन इलेक्टोरल बॉन्ड की घोषणा हुई है, उनको सिर्फ राजनीतिक दलों के निर्धारित एकाउंट में ही रीडीम किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement