Advertisement

विकास दुबे के आर्थिक साम्राज्य पर चोट की तैयारी, करीबियों पर होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस

सरकार विकास दुबे के आर्थिक साम्राज्य की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है. विकास दुबे के परिवार और सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होगा.

 ED की रडार पर विकास दुबे की देश-विदेश में अवैध संपत्तियां, खंगाली जा रही कुंडली (फोटो-PTI) ED की रडार पर विकास दुबे की देश-विदेश में अवैध संपत्तियां, खंगाली जा रही कुंडली (फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

  • विकास दुबे की आर्थिक कुंडली खंगालने में जुटी हुई है सरकार
  • परिवार और सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होगा

एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर विकास दुबे के परिवार और सहयोगियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. सरकार विकास दुबे के आर्थिक साम्राज्य की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है. विकास दुबे के परिवार और सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होगा.

Advertisement

विकास दुबे की काली कमाई की जांच की जिम्मेदारी शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दी गई थी. ईडी विकास दुबे और उसके करीबी जय वाजपेयी की अवैध चल-अचल संपत्तियों, आर्थिक अपराध की कुंडली खंगालने जा रही है. जानकारी के मुताबिक ED इस बात की जांच करेगी कि विकास दुबे ने जय वाजपेयी के साथ मिलकर देश-विदेश में कहां-कहां और कितनी अवैध संपत्तियां बनाई हैं.

ये भी पढ़ें-धमकी देकर फरीदाबाद में रिश्तेदार के घर रुका था विकास दुबे, साथी अमर दुबे से हुआ था झगड़ा

सूत्रों के मुताबिक, विकास दुबे और जय वाजपेयी के पास कानपुर के साथ-साथ उत्तराखंड, मुंबई, नोएडा में करीब दो दर्जन से ज्यादा प्लॉट और मकान हैं. जय वाजपेयी ने दुबई और बैंकॉक में करीब 25 करोड़ के दो आशियाने खरीद रखे हैं. माना जा रहा है कि जय वाजपेयी कानपुर के एक बड़े उद्योगपति और विकास दुबे के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग दोनों का काम करता था.

Advertisement

कानपुर में विकास दुबे के अपराध और पुलिस गठजोड़ की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी भी अवैध रूप से जुटाई गई संपत्ति को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी.

ये भी पढ़ें-कानपुर गोलीकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, 31 जुलाई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

बता दें कि ईडी ने विकास दुबे की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अपने फाइनेंसर जय वाजपेयी के जरिए विकास दुबे ने अपनी काली कमाई का हिस्सा दुबई और थाईलैंड में इन्वेस्ट किया है. विकास दुबे ने नोटबंदी के पहले करीब 6.30 करोड़ रुपये की नगदी को विकास दुबे ने 2% सूद पर चलाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement