Advertisement

शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढाने के लिए कदम

म्यूनिसिपलिटीज में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित करने की कवायद शुरू.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

महिला आरक्षण विधेयक को पारित होने में भले ही देरी हो रही हो लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार राजनीति में महिलाओं की प्रतिभागिता बढाने और महिला सशक्तिकरण के लिए जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसके लिए देश भर की म्यूनिसिपलिटीज में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित करने की कवायद शुरू की गई है.

कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
जल्द ही शहरी विकास मंत्रालय कैबिनेट के सामने एक प्रस्ताव लाने वाला है जिसके अनुसार संविधान की धारा 243(T) में बदलाव किया जाना है. जिसमें शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण को 33 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया जाना है.

मॉनसून सत्र में आ सकता है संशोधन
सरकार की योजना संसद के आगामी मॉनसून सत्र में इससे जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक पेश करने की है. इससे देश की राजनीति और स्थानीय निकायों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement