Advertisement

दिव्यांग को सशक्त बनाने के लिए दिव्य प्रयास, बांटे सहायक उपकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्यांग कल्याण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने 15 सौ से ज्यादा दिव्यांग लोगों को उनके हित के उपकरण बांटे. इस मौके पर केंद्रीय सामजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और इलाके के स्थानीय सांसद महेश गिरी मौजूद रहे.

दिव्यांग लोगों को उनके हित के उपकरण बांटे दिव्यांग लोगों को उनके हित के उपकरण बांटे
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्यांग कल्याण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने 15 सौ से ज्यादा दिव्यांग लोगों को उनके हित के उपकरण बांटे. इस मौके पर केंद्रीय सामजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और इलाके के स्थानीय सांसद महेश गिरी मौजूद रहे.

बीजेपी सांसद महेश गिरी ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान 15 सौ से ज्यादा दिव्यांग लोगों को आंख से देखने की इलेक्ट्रिक स्टिक मशीन, कानों से सुनने के लिए इयरफोन, ब्रेन लिपी की सामग्री, स्मार्टफोन, एक्यूप्रेशर सामग्री और 186 के करीब मोटर व्हीकल बांटे गए. इस कार्यक्रम में 1 करोड़ 86 लाख रुपये की सामग्री बांटी गई है.

Advertisement

इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के कार्यक्रम के तहत दिव्यांग लोगों के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है. इसी के तहत दिव्यांग लोगों के लिए पूरे देश में एक यूनिवर्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया जाएगा. भारत सरकार और राज्य योजना की सभी स्किम का लाभ इस कार्ड से मिल सकेगा. इसके अलावा दिव्यांग लोगों के लिए ऐसी मोटर वाली साइकिल का निर्माण किया गया है जिसके पीछे अखबार, दूध और अन्य सामग्री रखकर बेचा जा सके.

जाहिर है समाज के साथ चलने के लिए और जमाने के साथ दौड़ने के लिए अंतिम आदमी तक सरकार की पहुंच होना बहुत जरूरी है. इसी पहुंच को इस दिव्यांग कार्यक्रम के तहत अंतिम आदमी तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement