
चुनाव नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने खुलासा किया है कि कांग्रेस के नेताओं ने शिवसेना को समर्थन देने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन एनसीपी ने इस पेशकश को ठुकरा दिया. महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा का मुंबई दौरा टल गया है. अब ये मंगलवार को मुंबई जाएंगे.हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों प्रदेशों में बनेगी BJP की सरकार
राजनाथ और नड्डा बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलेंगे. विधायकों की
राय के बाद कल सीएम का नाम तय किया जाएगा. खबर है कि बीजेपी विधायक दल का
नेता चुने जाने के बाद राजनाथ और अन्य बीजेपी नेताओं से शिवसेना के नेताओं
की मुलाकात हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना बीजेपी को सशर्त समर्थन देने को तैयार है. बताया जा रहा है कि शिवसेना अखंड महाराष्ट्र और विकास की शर्त पर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार है. हालांकि, औपचारिक तौर पर शिवसेना ने इसका ऐलान नहीं किया है. फिलहाल शिवसेना को भी बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. महाराष्ट्र: कौन, कहां से, कितने से जीता
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना किसी भी तरह सत्ता में आना चाहती है. इसके अलावा शिवसेना के विधायक सत्ता में भागीदारी चाहते हैं. लेकिन शिवसेना की शर्त है कि बीजेपी पहले सीएम का नाम तय करे, फिर सरकार बनाने के लिए समर्थन पर विचार किया जाएगा. समर्थन के लिए शिवसेना विधायकों की राय भी ली जाएगी. मुंडे की बेटी प्रीतम ने बनाया सबसे अधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड
इस बीच, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि हरियाणा में दिल्ली से मुख्यमंत्री नहीं थोपा जाएगा. चंडीगढ़ में केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. नायडू मंगलवार को चंडीगढ़ जाएंगे. हरियाणाः कौन, कहां से, कितने से जीता