Advertisement

हटेंगे पुराने तार, पाकिस्तान बॉर्डर पर अब खड़ी होगी 'लोहे की दीवार'

 बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सरकार सीमा पर पुराने तार के बाड़ को ज्यादा मजबूत और नये एंटी कट फेंसिंग से बदल रही है. ये तार भारत-पाक सीमा पर लगाए जाएंगे. सरकार ने कहा कि पुराने तारों में मौजूद जोड़ को हटा दिया गया है और अब उसकी जगह नए एंटी कट तार लगाए जाएंगे.

बॉर्डर पर भारत सरकार मॉर्डन फेंसिंग की व्यवस्था करने जा रही है. (फाइल फोटो) बॉर्डर पर भारत सरकार मॉर्डन फेंसिंग की व्यवस्था करने जा रही है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

  • बॉर्डर पर लगेंगे मॉर्डन एंटी कट फेंसिंग
  • भारत-पाक सीमा को मजबूत बनाने की तैयारी

भारत सरकार ने देश की सीमाओं को दुश्मनों से सुरक्षित रखने के लिए पुराने तारों के बाड़ को हटाने और उनकी जगह लोहे की दीवार जैसी मजबूत नई फेंसिंग लगाने की तैयारी में है. बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि सरकार भारत-पाकिस्तान सीमा सहित अपने सभी सीमाओं पर अधिक प्रभावी नई एंटी-कट फेंसिंग लगाने की प्रक्रिया में है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कई जगह पुरानी बाड़ को एंटी-कट फेंसिंग से रिप्लेस भी कर दिया है.

Advertisement

बॉर्डर पर एंटी कट फेंसिंग

 बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सरकार सीमा पर पुराने तार के बाड़ को ज्यादा मजबूत और नये एंटी कट फेंसिंग से बदल रही है. ये तार भारत-पाक सीमा पर लगाए जाएंगे. सरकार ने कहा कि पुराने तारों में मौजूद जोड़ को हटा दिया गया है और अब उसकी जगह नए एंटी कट तार लगाए जाएंगे. एंटी कट तारों की खासियत ये होगी कि इन्हें आसानी से काटा नहीं जा सकेगा. बॉर्डर पर ये नई व्यवस्था 'लोहे की दीवार' जैसी साबित होगी.

आधुनिक बंकर भी बनवा रही है सरकार

बता दें कि केंद्र सरकार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत कर रही है. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे कई गांवों में कंक्रीट के बंकर बनाए जा रहे हैं.  नियंत्रण रेखा के नजदीक अब तक 1838 बंकर बन कर तैयार हैं. जो 1838 बंकर बनकर तैयार हुए हैं उनमें से 1152 राजौरी डिवीजन में, जबकि 686 नौशेरा डिवीजन में बनाए गए हैं.

Advertisement

सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल1892 बंकरों का निर्माण होना है. जिसमें 1745 व्यक्तिगत और 147 सामुदायिक बंकरों को शामिल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement