Advertisement

याकूब की फांसी की तैयारी शुरू, सरकार ने दी 22 लाख खर्च करने की मंजूरी

मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन की फांसी में सरकार ने 22 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि ये पैसा सुरक्षा के मद्देनजर खर्च होगा.

याकूब मेमन के फांसी की तैयारी जारी याकूब मेमन के फांसी की तैयारी जारी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन की फांसी में सरकार ने 22 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि ये पैसा सुरक्षा के मद्देनजर खर्च होगा.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, ये फंड याकूब की फांसी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य दूसरे कामों में खर्च किया जाएगा.

Advertisement

परिवार ने की अंतिम मुलाकात!
सरकार के इस कदम से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 30 जुलाई को याकूब को फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी के तहत याकूब की पत्नी और बेटी ने अन्य परिजनों के साथ गुरुवार को जेल में उसके साथ संभवत: अंतिम मुलाकात की.

1993 मुंबई धमाके का दोषी याकूब मेमन का परिवार आजतक संवाददाता के साथ नागपुर से मुंबई तक के सफर में साथ था, लेकिन कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ. हालांकि, बिना कैमरे पर परिवार ने याकूब से की गई बातों का खुलासा किया. परिवार ने बताया कि उन्हें याकूब ने कहा कि उसे अपने ही भाई के गुनाहों की सजा मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement