Advertisement

बजट में स्टार्टअप को नई उड़ान? टैक्स में बड़ी छूट के आसार

आने वाले बजट में स्टार्टअप को मिनिमम वैकल्पिक टैक्स से छूट देने के सुझाव को भी वित्त मंत्रालय के सामने रखा गया है. वाणिज्य मंत्रालय स्टार्टअप में आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए भी लगातार काम कर रहा है.

स्टार्टअप को मिलेगा तोहफा ! स्टार्टअप को मिलेगा तोहफा !
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

देश में चल रही चुनावी सरगर्मी के बीच सभी की नजरें 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर भी टिकी हैं. यह पहली बार होगा कि जब बजट चुनावों के कुछ दिन पहले ही पेश होगा. इस बजट से हर सेक्टर को कई उम्मीदें बंधी हैं. देश में लगातार जोर पकड़ रहे स्टार्टअप कंपनियों को इस बार के बजट में विशेष छूट मिलने की संभावना हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक वाणिज्य एवं उघोग मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्टअप कंपनियों को टैक्स में छूट दिए जाने के संकेत दिए हैं. वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से स्टार्टअप कंपनियों के लिए टैक्स छूट की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 7 साल करने की मांग की है.

निर्मला सीतारमण के मुताबिक स्टार्टअप के लिए टैक्स को लेकर कई काम हो चुके हैं और कई पर काम होना अभी बाकी है, उन्होंने कहा कि अब देखने वाली बात यह होगी कि बजट में स्टार्टअप कंपनियों के लिए क्या होता है. आने वाले बजट में स्टार्टअप को मिनिमम वैकल्पिक टैक्स से छूट देने के सुझाव को भी वित्त मंत्रालय के सामने रखा गया है. वाणिज्य मंत्रालय स्टार्टअप में आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए भी लगातार काम कर रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप बिजनेस के लिेए टैक्स में छूट के अलावा पेटेंट फीस में 80 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी. पिछले बजट में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अटल इनोवेशन मिशन की भी शुरुआत की गई थी, जिसके तहत 500 करोड़ का फंड रिलीज़ किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement