Advertisement

आरबीआई के अगले डिप्टी गवर्नर होंगे विरल वी आचार्य

केंद्र सरकार ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (एनवाईयू) के वित्त विभाग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विरल वी आचार्य को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल के लिए इस पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है.

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं विरल वी आचार्य न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं विरल वी आचार्य
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

केंद्र सरकार ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (एनवाईयू) के वित्त विभाग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विरल वी आचार्य को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल के लिए इस पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है.

आचार्य ऐसे वक्त में कामकाज संभालने जा रहे हैं, जब नोटबंदी के बाद बार-बार नियम बदलने को लेकर केंद्रीय बैंक की काफी आलोचना हो रही है.

Advertisement

एनवाईयू की वेबसाइट पर डाली जानकारी के मुताबिक, आचार्य वित्तीय क्षेत्र में प्रणालीगत जोखिम क्षेत्र में विश्लेषण और शोध के लिए जाने जाते हैं.

आईआईटी मुंबई के छात्र रहे आचार्य ने 1995 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से 2001 में फाइनैंस में पीएचडी की है. वर्ष 2001 से 2008 तक आचार्य लंदन बिजनेस स्कूल में रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement