Advertisement

सूखे जैसे हालात से निपटने के लिए तैयार है केंद्र: राधामोहन सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि सरकार देश में सूखे जैसे हालात से निपटने के लिए पहले से तैयार है. राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र राज्यों के लगातार संपर्क में है.

राधामोहन सिंह (फाइल फोटो) राधामोहन सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि सरकार देश में सूखे जैसे हालात से निपटने के लिए पहले से तैयार है. राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र राज्यों के लगातार संपर्क में है.

कृषि मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिलहाल देश में दालों का पर्याप्त भंडार है. दालों की कीमतों में लगातार तेजी आने के बाद राधामोहन सिंह ने इस बारे में बयान दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में इस बार मॉनसून कमजोर रहने की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर देशभर में चिंता बढ़ती जा रही है.

88 फीसदी बारिश का अनुमान
केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा था कि लंबे अरसे बाद इस साल औसत बारिश महज 88 फीसदी होने के आसार हैं. उन्होंने इस मानसून को 'सामान्य से कमजोर' और 'अपर्याप्त' बताया था. हर्षवर्धन ने भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी मौसम में हो रहे बदलाव पर करीब से नजर रख रहे हैं. उन्होंने सभी संबंधित मंत्रियों को जरूरी तैयारियां करने और कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आम जनता को परेशानी न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement