Advertisement

सूखा प्रभावित इलाकों में मनरेगा के तहत 50 दिन अतिरिक्त काम: मनरेगा

केंद्र ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत 50 दिन अतिरिक्त काम उपलब्ध कराने का आज फैसला किया.  देश के विभिन्न भागों में कमजोर मानसून को देखते हुए किसानों को राहत देने के इरादे से यह कदम उठाया गया है.

अब मनरेगा में 150 दिन मिलेगा काम अब मनरेगा में 150 दिन मिलेगा काम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

केंद्र ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत 50 दिन अतिरिक्त काम उपलब्ध कराने का फैसला किया. देश के विभिन्न भागों में कमजोर मानसून को देखते हुए किसानों को राहत देने के इरादे से यह कदम उठाया गया है.

फिलहाल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत गांवों में रोजगार कार्डधारकों को 100 दिन का काम उपलब्ध कराया जाता है. देश में मानसून में कमी आज 16 प्रतिशत पर पहुंच जाने के बाद यह निर्णय किया गया. मानसून के कमजोर रहने से खरीफ फसलें प्रभावित हो सकती हैं और इससे ग्रामीण आय पर असर पड़ेगा.

Advertisement

कर्नाटक पहले ही 30 जिलों में से 27 में सूखे की घोषणा कर चुका है. महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश अपने राज्यों में सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर सकते हैं. कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सरकार ने उन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सूखा या प्राकृतिक आपदाएं अधिसूचित किये गये हैं, रोजगार कार्डधारकों को 100 दिन के अलावा 50 दिन का अतिरिक्त काम देने का फैसला किया है.

इनपुट : भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement