Advertisement

100 फीसदी रहा 130 सरकारी स्कलों का नतीजा

दिल्ली के 130 सरकारी स्कलों का 12वीं का परिणाम 100 फीसदी रहा है जबकि पिछले साल 103 स्कूलों का परिणाम ही सौ फीसदी रहा था.

Result Result

दिल्ली के 130 सरकारी स्कलों का 12वीं का परिणाम 100 फीसदी रहा है जबकि पिछले साल 103 स्कूलों का परिणाम ही सौ फीसदी रहा था. 546 स्कूलों का 90 फीसदी से अधिक परिणाम रहा है, जो पिछले साल 525 स्कूलों का ही रहा था.

वहीं, प्रतिभा विकास विद्यालयों का परिणाम 99.62 प्रतिशत रहा है. दिल्ली के सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में वर्ष 2015 में कक्षा 12 का रिजल्‍ट 84.42 फीसदी रहा था और इस वर्ष इन स्कूलों में 84.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों का परिणाम 0.10 फीसदी बढ़ा है.

Advertisement

इसी तरह सरकारी स्कूलों में पिछले साल कुल 88.22 फीसदी बच्चे पास हुए थे और इस वर्ष पास होने वाले बच्चों की संख्या में 0.76 फीसदी का उछाल आया है. इस वर्ष सरकारी स्कूलों में कुल 88.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. स्वतंत्र निजी स्कूलों का प्रदर्शन सुधरा है.

पिछले साल इन स्कूलों के कक्षा 12 के 85.48 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इस वर्ष 86.67 फीसदी बच्चे ही पास हुए हैं. पिछले साल जवाहर नवोदय स्कूल के कक्षा 12 के 92.37 फीसदी बच्चे पास हुए थे और इस बार 91.73 फीसदी पास हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement