Advertisement

विरोध के बाद झुकी सरकार, संसद में जेटली बोले- EPF निकालने पर अब नहीं लगेगा टैक्स

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिये अपने बयान में कहा, ‘हमें मिले कई ज्ञापनों के मद्देनजर सरकार इस प्रस्ताव की समग्र समीक्षा करना चाहती है और इसलिए इस प्रस्ताव को वापस लेती है.’

आम लोगों को बड़ी राहत आम लोगों को बड़ी राहत
प्रियंका झा
  • ,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बजट में ईपीएफ संबंधी प्रस्ताव को लेकर विभिन्न वर्गो की आलोचनाओं के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कर्मचारी भविष्य निधि से राशि निकालने पर कर लगाने के विवादास्पद प्रस्ताव को वापस लेने की घोषणा की. जेटली ने 2016-17 के बजट प्रस्ताव में एक अप्रैल 2016 के बाद कर्मचारी भविष्य निधि की कुल राशि के 60 प्रतिशत निकालने पर कर लगाने की बात कही थी . इस प्रस्ताव की विभिन्न कर्मचारी संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने आलोचना की थी.

Advertisement

अरुण जेटली ने स्वत: संज्ञान लिया
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिये अपने बयान में कहा, ‘हमें मिले कई ज्ञापनों के मद्देनजर सरकार इस प्रस्ताव की समग्र समीक्षा करना चाहती है और इसलिए इस प्रस्ताव को वापस लेती है.’ उन्होंने हालांकि कहा कि राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़े लोगों को राशि निकालने के समय 40 प्रतिशत की छूट बनी रहेगी.

अपने बजट प्रस्ताव में जेटली ने प्रस्ताव किया था कि ईपीएफ की 40 प्रतिशत राशि निकालना कर मुक्त होगा और शेष 60 राशि भी इसी श्रेणी में आयेगी अगर उसे पेंशन योजना में निवेश किया जाता है.

बजट में इस प्रस्ताव की विभिन्न राजनीतिक दलों और कर्मचारी संघों ने आलोचना की थी और कहा था कि यह कर्मचारियों को पेंशन योजना में निवेश करने के लिए मजबूर करने वाली बात है. कराधान प्रस्ताव का औचित्य बताते हुए जेटली ने कहा, ‘कर्मचारियों के पास यह विकल्प होना चाहिए कि वे कहां निवेश करें. सैद्धांतिक रूप से ऐसी स्वतंत्रता अनिवार्य है लेकिन सरकार के लिए कराधान से संबद्ध उद्देश्य को भी हासिल करना महत्वपूर्ण है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्वरूप में नीतिगत उद्देश्य अधिक राजस्व प्राप्त करना नहीं बल्कि लोगों को पेंशन योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 3.7 करोड़ उपभोक्ता हैं. इस प्रस्ताव से 15 हजार रूपये प्रति माह वेतन वाले 3.26 करोड़ ईपीएफओ उपभोक्ताओं पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.

राहुल बोले 'मेरा दबाव डालना काम आया'
सरकार के EPF पर ब्याज लेने के प्रस्ताव को वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा उन्होंने और उनकी पार्टी ने सरकार पर जो दबाव बनाया वह काम आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement