Advertisement

एजुकेशन लोन को आसान बनाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम

स्टूडेंट्स और बैंकों के लिए एजुकेशन लोन हमेशा ही जरूरी मुद्दा रहा है. इस प्रक्रिया को आसान करने के मकसद से भारत सरकार ने हाल ही में दो योजनाएं, क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर एजुकेशन लोन (CGFSEL) और विद्या लक्ष्मी स्कीम, लॉन्च की हैं. जानें इसके बारे में....

एजुकेशन लोन के लिए सरकार ने लॉन्च की दो योजनाएं एजुकेशन लोन के लिए सरकार ने लॉन्च की दो योजनाएं
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

हायर एजुकेशन और प्रोफेशनल डि‍ग्री से कई स्टूडेंट्स प्रतिभा होते हुए सिर्फ इसलिए वंचित रह जाते हैं क्योंकि वे इसके लिए फीस नहीं दे पाते. ऐसे छात्रों की मदद करता है एजुकेशन लोन. लेकिन इस लोन को लेने की जटिल प्रक्रिया की वजह से कई छात्र इसके लिए अप्लाई करने से झिझकते हैं.

बहरहाल हाल ही में सरकार ने इसके लिए दो योजनाएं, क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर एजुकेशन लोन (CGFSEL) और विद्या लक्ष्मी स्कीम, लॉन्च की हैं. जहां एक तरफ पहली स्कीम से बैंकों के एजुकेशन लोन के तहत डूब रही कर्ज की रकम की चिंता कम होगी, वहीं दूसरी स्कीम से हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को आसानी से लोन मुहैया होगा.

Advertisement

क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर एजुकेशन लोन (CGFSEL)
16 सितंबर 2015 को सरकार की ओर से जारी की गई इस स्कीम से बैंकों को राहत मिली है. इसको लॉन्च करने का मकसद ही बैंकों को कर्ज वापस देने का आश्वासन देना है. 3000 करोड़ रुपये वाला यह फंड सहायक या किसी थर्ड पार्टी की गारंटी के बगैर ही अधिकतम 7.5 लाख का लोन देगा. इस लोन पर बेस रेट के आधार पर सालाना 2 प्रतिशत तक का ब्याज लिया जाएगा. इसके अलावा बैंकों को हर स्टूडेंट को दिए गए लोन का 1 प्रतिशत भाग इस फंड में देना होगा.

लोन चुकाने के लिए मिलेगा 15-18 महीने का समय
अभी स्टूडेंट्स को लोन चुकाने के लिए कोर्स पूरा करने के बाद एक साल का समय या फिर जॉब मिलने के 6 बाद महीने बाद तक का समय दिया जाता है. लेकिन इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को लोन चुकाना शुरू करने के लिए कोर्स के बाद 15 से 18 महीने तक का समय होगा.

Advertisement

अगर स्टूडेंट्स लॉक-इन पीरियड के अंदर ही लोन चुकाना शुरू नहीं करते है तो इस स्कीम के तहत बैंकों को लोन के 50 प्रतिशत हिस्से का भुगतान किया जाएगा. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा एक निश्चित समय बाद बैकों को लौटाया जाएगा. .

विद्या लक्ष्मी स्कीम
विद्या लक्ष्मी पोर्टल एक सिंगल विंडो फैसिलिटी है जहां एजुकेशन लोन और सरकारी स्कॉलरशि‍प से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी. एसबीआई, आईडीबीआई और बैंक ऑफ इंडिया सहित 5 बैंकों ने इस पोर्टल के जरिए लोन देने की शुरुआत की है. इसके अलावा इस पोर्टल पर 13 प्रमुख बैंक 22 एजुकेशन लोन स्कीम के लिए रजिस्टर्ड हैं.

सरकार ने इस पोर्टल को इस मकसद से लॉन्च किया है कि किसी भी स्टूडेंट्स को पैसे की कमी के कारण अपनी हायर एजुकेशन रोकनी न पड़े. इस पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स कई बैंकों के एजुकेशन लोन स्कीम के बारे में आसानी सूचना हासिल कर पाएंगे.

इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि स्टूडेंट्स को अब एक कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म ही भरना होगा और इसी पोर्टल पर वे अपने फॉर्म का स्टेटस भी चेक कर पाएंगे. अभी तक उनको तक एजुकेशन लोन के लिए हर बैंक में अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement