Advertisement

ज्यादा मिलेगी मैटरनिटी लीव, लोकसभा में आज पेश होगा विधेयक

सरकार मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने वाले विधेयक को लोकसभा में पेश करेगी. जिससे नौकरीपेशा महिलाओं को काफी राहत मिल सकेगी.

मातृत्व अवकाश संशोधन विधेयक मातृत्व अवकाश संशोधन विधेयक
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ. सरकार मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने वाले विधेयक को लोकसभा में पेश करेगी. जिससे नौकरीपेशा महिलाओं को काफी राहत मिल सकेगी.

राज्यसभा ने पिछले साल अगस्त में मातृत्व अवकाश संशोधन विधेयक पारित किया था. जिसमें दो जीवित बच्चों के लिए मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की बात की गई थी. इस विधेयक का मकसद संगठित सेक्टर में 18 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाना है.

Advertisement

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय मातृत्व लाभ विधेयक में संशोधन करने के लिए लोकसभा में विधेयक पेश करेंगे. जैसे ही इस बिल में संशोधन पारित हो जाएगा कनाडा और नॉर्वे के बाद भारत मातृत्व के लिए दिये जाने वाले अवकाश में तीसरे पायदान पर आ जाएगा. महिलाओं को कनाडा में 50 और नॉर्वे में 44 हफ्तों का अवकाश मिलता है.

मातृत्व निधि अधिनियम,1961 के तहत महिलाओं को गर्भावस्ता के समय अवकाश पर पूरी तनख्वाह दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement