Advertisement

आलिया भट्ट के साथ फिल्‍म नहीं करेंगे गोविंदा

काफी समय से सुनने में आ रहा था कि किसी फिल्‍म में बॉलीवुड के जाने माने एक्‍टर गोविंदा और आलिया भट्ट एक साथ बाप बेटी के रोल में नजर आएंगे. लेकिन हाल में यह खबर आई है कि गोविंदा ने इस फिल्‍म से किनारा कर लिया है.

आलिया भट्ट और गोविंदा आलिया भट्ट और गोविंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

काफी समय से सुनने में आ रहा था कि किसी फिल्‍म में बॉलीवुड के जाने माने एक्‍टर गोविंदा और आलिया भट्ट एक साथ बाप बेटी के रोल में नजर आएंगे. लेकिन हाल में यह खबर आई है कि गोविंदा ने इस फिल्‍म से किनारा कर लिया है.

क्‍वीन मूवी से नाम कमाने वाले डायरेक्‍टर विकास बहल पिछले साल अपनी फिल्‍म के लिए सुपरस्‍टार गोविंदा को चुलबुली आलिया के पिता के रोल में बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते थे. फिल्‍म का नाम भी कुछ हद तक 'शानदार' तय हो चुका था.

Advertisement

आलिया भट्ट के फैन्‍स के लिए उनकी तस्‍वीरों का हसीन तोहफा...

यह भी माना जा रहा है कि फिल्‍म के साइनिंग एमाउंट के कारण ही गोविदा ने यह फिल्‍म छोड़ी है. डायरेक्‍टर के साथ एग्रीमेंट में जो रकम तय हुई थी, वह न मिलने पर गोविदां ने यह कदम उठाया. लेकिन इस बात पर ना ही डायरेक्‍टर और ना ही गोविंदा ने कोई स्‍टेटमेंट दी है.

बोल्ड आलिया... बेडरूम-बाथरूम सीन से लेकर स्मूचिंग और लिप लॉक

क्‍वीन के बाद विकास बहल की यह दूसरी फिल्‍म है जिसमें आलिया भट्ट और शाहिद कपूर एक साथ नजर आएंगे. फिल्‍म की शूटिंग ही यूरोप में की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement