Advertisement

गोविंदा ने करण को बताया खतरनाक, वरुण धवन पर भी कसा तंज

गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन 'राजा बाबू' खुश होने की जगह नाराज हैं. उनका निशाना बने हैं करण जौहर और डेविड धवन...

गोविंदा गोविंदा
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

यूं तो गोविंदा को हमने हमेशा हंसते हुए देखा है. उनकी पॉपुलैरिटी की वजह उनकी स्माइल भी रही है. लेकिन आज कल वह थोड़ा गुस्से में हैं.

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में न बुलाए जाने पर गोविंदा नाराज हुए थे. हालांकि इसके लिए करण ने माफी मांगी थी लेकिन गोविंदा का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा है और वह उनके खिलाफ आग उगल रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में अपनी फिल्म 'आ गया हीरो' को लेकर एक इंटरव्यू में भी गोविंदा का यह गुस्सा बाहर आ गया. उन्होंने करण को इंडस्ट्री का सबसे चालाक और खतरनाक व्यक्त‍ि बताया. गोविंदा ने कहा कि करण जौहर ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म को हवा दी है और वह उन अभिनेताओं की बिल्कुल परवाह नहीं करते जो उनके ग्रुप में शामिल नहीं हैं.

जब गोविंदा ने की थी 40 फिल्में साइन

गोविंदा इस बात से नाराज हैं कि उनकी कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' के एक ही हफ्ते बाद करण ने वरुण धवन की फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग की है. गोविंदा ने कहा कि करण जौहर जैसे दिखते हैं, वैसे हैं नहीं.

छोटे पर्दे पर क्यों लौट रहे हैं गोविंदा

डेविड को भी बनाया निशाना
गोविंदा का गुस्सा करण पर ही नहीं डेविड धवन पर भी फूटा. डेविड के साथ बेटे वरुण धवन को भी निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा- डेविड अपने बेटे को इंडस्ट्री का दूसरा गोविंदा बनाना चाहते हैं. लेकिन केवल नाच भर लेने से कोई गोविंदा नहीं बन जाता. गोविंदा बनने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.

Advertisement

डांस के बारे में क्या कहते हैं गोविंदा

वरुण की सलमान से तुलना करते हुए गोविंदा ने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि- उसकी बॉडी सलमान जैसी है तो मुझसे तुलना क्यों की जा रही है. सलमान से तुलना करके देखें तो पता लगेगा!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement