Advertisement

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे गोविंदा, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा

बंद गले का काला कोट पहने और माथे पर टीका लगाए गोविंदा ने न सिर्फ यूपी सीएम से मुलाकात की बल्कि उन्होंने गोरखपुर के मशहूर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

योगी आदित्यनाथ से मिले गोविंदा योगी आदित्यनाथ से मिले गोविंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. बंद गले का काला कोट पहने और माथे पर टीका लगाए गोविंदा ने न सिर्फ यूपी सीएम से मुलाकात की बल्कि उन्होंने गोरखपुर के मशहूर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. गोविंदा और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं. दोनों की ये मुलाकात तकरीबन 50 मिनट तक चली.

Advertisement

रविवार सुबह 9:00 बजे गोविंदा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. गोविंदा ने गोरखनाथ जी का दर्शन किया. गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में उनकी 9:15 बजे मुख्यमंत्री  जी से मुलाकात हुई. इस दौरान यूपी में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं . यहां अपार संभावनाएं हैं यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है.

योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया. योगी ने गोविंदा को प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की.

यूपी सीएम हाल ही में लखनऊ में उनकी ओर से बांटे गए कंबलों और बाद में उन्हें वापस लिए जाने वाली खबर को लेकर सुर्खियों में रहे थे. एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक कुछ दिन पहले सीएम योगी ने लखनऊ में रैन बसेरा और अस्पतालों का दौरा किया था. इस निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अस्पतालों में मौजूद गरीब लोगों को कंबल बांटे थे. हालांकि सीएम के निकलने के तुरंत बाद ही बांटे गए कंबल को वापस ले लिया गया था.

Advertisement
आरती को पसंद करती हैं गोविंदा की बेटी

प्रशासन ने अब इस मामले पर संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं बात करें बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तो बॉलीवुड में अब उनका धंधा मंदा चल रहा है और वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में गोविंदा की बेटी ने चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट आरती सिंह की तारीफ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement