Advertisement

रंगीला राजा में कट पर बोले गोविंदा, 9 साल से मेरी फिल्में टारगेट की जा रहीं

गोविंदा और पहलाज निहलानी की जोड़ी लंबे वक्त बाद पर्दे पर आ रही है. फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 20 कट्स लगाए हैं जिनके खिलाफ पहलाज कोर्ट गए हैं.

गोविंदा गोविंदा
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान अवांछित कट्स लगाए जाने के लिए चर्चित रहे हैं. अब वह अपनी फिल्म रंगीला राजा में लगाए गए 20 कट्स के खिलाफ लड़ रहे हैं. गोविंदा स्टारर फिल्म रंगीला राजा में लगाए गए कट्स के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन कट्स के बारे में बताया. जिन जगहों पर कट्स लगाए गए हैं इनमें कुछ गालियां और राम जैसे शब्द शामिल हैं.

Advertisement

सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे निहलानी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दफ्तर में असमानताओं और अवैध चीजों को हटाने के लिए काम किया है और इसीलिए उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें उनके दुश्मनों और बाकी स्टाफ की तरफ से टारगेट किया जा रहा है.

फिल्म के लीड एक्टर गोविंदा ने कहा कि उनकी फिल्मों को पिछले 9 सालों से टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "मेरी फिल्में सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाती थीं. मेरी फिल्मों को पिछले 9 सालों से निशाना बनाया जा रहा है. मैं इस सब राजनीति से बाहर हूं. कुछ लोग हैं जो मुझे अभिनय करने के लिए जगह नहीं दे रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि मैंने क्या गलती की है. मैं काम करना जारी रखूंगा."

पहलाज ने कहा, "कृपया मुझे काम करने के लिए जगह प्रदान करें." निहलानी ने कहा, "मेरे कार्यकाल के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौर मुंबई आते थे और मुझ पर दबाव बनाया करते थे. सरकार गूंगी और बहरी है. एक ही शख्स कई मंत्रालयों को संभाल रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement