Advertisement

फिल्मी दुनिया के लिए नाम बदला गोविंदा की बेटी नर्मदा ने

कॉमेडी और डांस के सुपरस्टार गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा का एक्टिंग करियर आखिरकार शुरू हो रहा है. मगर एंट्री में एक ट्विस्ट है. नर्मदा अपने असल नाम से नहीं, बल्कि टीना आहूजा के नाम से फिल्मी दुनिया में जानी जाएंगी.

नर्मदा आहूजा नर्मदा आहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

कॉमेडी और डांस के सुपरस्टार गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा का एक्टिंग करियर आखिरकार शुरू हो रहा है. मगर एंट्री में एक ट्विस्ट है. नर्मदा अपने असल नाम से नहीं, बल्कि टीना आहूजा के नाम से फिल्मी दुनिया में जानी जाएंगी.

उनकी पहली फिल्म के हीरो होंगे पंजाबी फिल्मों के स्टार और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल. ये वही गिप्पी हैं, जिन्होंने योयो हनी सिंह के साथ मिलकर ‘अंग्रेजी बीट ते’ गाना गाया था. इस फिल्म को समीप कंग बना रहे हैं.

Advertisement

वैसे अगर बॉलीवुड में नाम बदलने के चलन की बात करें तो फेहरिस्त काफी लंबी है. आप भी डालें एक नजरः

फिल्मी सितारों के असल नाम
अशोक कुमार- कुमुद लाल गांगुली
गुरु दत्त- वसंथ कुमार शिवशंकर पादुकोणे
देव आनंद- धर्म देवदत्त पिशोरीमल आनंद
जीतेंद्र- रवि कपूर
जॉनी वॉकर- बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी
दिलीप कुमार- मो. यूसुफ खान
संजीव कुमार- हरिहर जेठालाल जरीवाला
कमल हासन- अलवरपेट्टाई आंडावार
रजनीकांत- शिवाजी राव गायकवाड़
चिरंजीवी- कोनीडाला शिवा शंकरा वारा प्रसाद
राजेश खन्ना- जतिन खन्ना
डैनी डेंगजोप्पा- शेरिंग फिंटसो
जैकी श्रॉफ- जयकिशन काकूभाई श्रॉफ
जॉनी लीवर- जॉन प्रकाश राव जानूमाला
संजय खान- अब्बास खान
अक्षय कुमार- राजीव हरिओम भाटिया
अजय देवगन- विशाल देवगन
जॉन अब्राहम- फरहान अब्राहम
सनी देओल- अजय सिंह देओल
बॉबी देओल- विजय सिंह देओल
चंकी पांडे- सुयश पांडे
राजकुमार राव- राजकुमार यादव
मधुबाला- मुमताज जहां बेगम देहलवी
टुनटुन- उमा देवी
रेखा- भानुरेखा गणेशन
तब्बू- तबस्सुम हाशमी खान
मलिका सेहरावत- रीमा लांबा
सनी लियोनी- करनजीत कौर वोहरा
महिमा चौधरी- रितु चौधरी
जिया खान- नफीसा रिजवी खान
कटरीना कैफ- कटरीना टरक्युटे
निशा कोठारी- प्रियंका कोठारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement