Advertisement

PoK में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले 19 जांबाजों को रिपब्लिक डे पर बहादुरी का मेडल

28 और 29 सितंबर की रात को हुए ऑपरेशन में भारतीय सैनिक नियंत्रण रेखा के पार गए थे और एलओसी से 700 मीटर की दूरी पर स्थित एक पाकिस्तानी चौकी की सुरक्षा में स्थित चार आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.

भारतीय जवान भारतीय जवान
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के 19 सैनिकों को कीर्ति चक्र सहित वीरता पदकों से नवाजा गया जबकि उनके कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया. नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर हमला करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले चार पैरा के मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया जो शांति काल के दौरान दूसरा सबसे बड़ा वीरता पदक है.

Advertisement

गोरखा राइफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी मागर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है. 9 पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल कपिल यादव और चौथे पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा पदक प्रदान किया गया है. यह पदक युद्ध के दौरान विशिष्ट सेवा पदक के तुल्य है जो शांति काल के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है.

दोनों पैरा इकाइयों के पांच सैनिकों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया जबकि 13 को सेना पदक मिला. जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद सेना ने पिछले वर्ष सितंबर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक की थीं.

दो कीर्ति चक्र

26 जनवरी के मौके पर इस बार 4 पैरा (एस एफ) बटालियन के मेजर रोहित सूरी के अलावा 3/1 गोरखा रायफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी मागर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र दिया गया.

Advertisement

10 शौर्य चक्र
1- लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल गुप्ता, 30 राजस्थान रायफल्स
2- मेजर डी. विनय रेड्डी, 7 मद्रास बटालियन
3- मेजर रजत चंद्रा, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन
4- मेजर दीपक कुमार उपाध्याय, 9 पैरा (एस एफ) बटालियन
5- कैप्टन आशुतोष कुमार, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन
6- कैप्टन अशिक एम बी, 1/5 गोरखा रायफल्स
7- नायब सूबेदार विजय कुमार, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन
8- हवलदार हनुमान रामशरण, राजस्थान रायफल्स
9- नायक गवड़े पंडुरंग महादेव (मरणोपरांत)
10- पीटीआर अब्दुल कयूम, 9 पैरा (एस एफ) बटालियन

इसके अलावा 20 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 5 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 2 बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल, 30 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 14 युद्ध सेवा मेडल, 3 बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री), 91 सेना मेडल (गैलेंट्री), 4 बार टू सेना मेडल (विशिष्ट), 36 सेना मेडल (विशिष्ट), 4 बार टू विशिष्ट सेवा मेडल और 72 विशिष्ट सेवा मेडल दिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement