Advertisement

तसलीमा नसरीन को अगस्त 2015 तक भारत में रहने की अनुमति

विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन को केंद्र सरकार ने एक साल का वीजा दिया है और उन्हें अगस्त 2015 तक भारत में रहने की अनुमति मिली है. तसलीमा 1994 से निर्वासित जीवन गुजार रही हैं.

तसलीमा नसरीन तसलीमा नसरीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन को केंद्र सरकार ने एक साल का वीजा दिया है और उन्हें अगस्त 2015 तक भारत में रहने की अनुमति मिली है. तसलीमा 1994 से निर्वासित जीवन गुजार रही हैं.

51 साल की लेखिका को पिछले महीने गृह मंत्रालय ने दो महीने का अस्थायी वीजा दिया था जब गृह मंत्रालय ने उनके वीजा आवेदन की जांच की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया.

Advertisement

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'लेखिका का वीजा अगस्त 2015 तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.' भारत द्वारा दो महीने का वीजा देने का फैसला करने के बाद तसलीमा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दो अगस्त को मुलाकात की थी. उस वक्त गृह मंत्री ने दीर्घावधि के वीजा की उनकी अर्जी पर विचार करने का आश्वासन दिया था.

तसलीमा को कथित इस्लाम विरोधी विचार के लिए चरमपंथी संगठनों से हत्या की धमकी के मद्देनजर 1994 में बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था.

तसलीमा अब स्वीडन की नागरिक हैं. उन्हें साल 2004 से लगातार भारत से वीजा मिल रहा है. वह 1994 से निर्वासित जीवन गुजार रही हैं और पिछले दो दशकों से अमेरिका, यूरोप और भारत में रह रही हैं. हालांकि, कई अवसरों पर उन्होंने भारत में और खासतौर पर कोलकाता में स्थायी तौर पर रहने की अपनी इच्छा जताई है.

Advertisement

उनकी कृतियों के खिलाफ मुस्लिमों के एक तबके के हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर लेखिका को 2007 में कोलकाता छोड़ना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement