हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) में 99 वैकेंसी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) में 8 पदों के लिए 99 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
HPCL Logo HPCL Logo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) में 8 पदों के लिए 99 वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का विवरण:

पद का नाम

पोस्ट

उम्र सीमा

योग्यता

पे स्केल

इंजीनियर्स

60

30 साल

इंजीनियरिंग ग्रैजुएट

29,100- 54,500 रुपये

डिप्टी मैनेजर मेडिकल सर्विसेज

1

36 साल

एमबीबीएस या एमडी की डिग्री

32,900- 58,000 रुपये

मेडिकल ऑफिसर

2

Advertisement

30 साल

एमबीबीएस या एमडी की डिग्री

24,400- 50,500 रुपये

पब्लिक रिलेशन / मीडिया ऑफिसर

2

30 साल

मास कम्यूनिकेशन या एडवरटाइजिंग में मास्टर की डिग्री

24,400- 50,500 रुपये

पैकेजिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर

2

27 साल

पैकेजिंग में मास्टर या डिप्लोमा की डिग्री

24,400- 50,500 रुपये

इंडस्ट्रियल इंजीनियर

2

27 साल

बीई या बीटेक

24,400- 50,500 रुपये

सेफ्टी ऑफिसर

52

27 साल

बीई या बीटेक

24,400- 50,500 रुपये

चार्टर्ड एकाउंटेंट

25

27 साल

सीए क्वालिफाइड

24,400- 50,500 रुपये

 एप्लीकेशन फीस: जनरल कैटगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी/ एसटी के लिए फीस माफ है.

अधिक जानकारी के लिए www.jobs.hpcl.co.in पर लॉग इन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement