Advertisement

ब्लॉग सेक्शन के साथ नीति अयोग ने लॉन्च की वेबसाइट

सरकार ने सोमवार को नीति आयाग की वेबसाइट पेश किया. इसमें एक ब्लाग का सेक्शन भी है. इस पर लेख, फील्ड रपट, परियोजना की प्रगति और अधिकारियों की राय होगी. एक जनवरी को सरकार ने योजना आयोग की जगह नीति आयोग का गठन किया था. जनवरी के पहले सप्ताह में आयोग को ऐतिहासिक रिकार्ड में डाल दिया था.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

सरकार ने सोमवार को नीति आयाग की वेबसाइट पेश किया. इसमें एक ब्लाग का सेक्शन भी है. इस पर लेख, फील्ड रपट, परियोजना की प्रगति और अधिकारियों की राय होगी. एक जनवरी को सरकार ने योजना आयोग की जगह नीति आयोग का गठन किया था. जनवरी के पहले सप्ताह में आयोग को ऐतिहासिक रिकार्ड में डाल दिया था.

वेबसाइट पेश करते हुए नीति आयोग ने कहा, 'आयोग के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया ने वेबसाइट का बीटा स्वरूप जारी किया. www.niti.gov.in पर लॉग इन किया जा सकता है. इसका अंतिम स्वरूप निर्माणाधीन है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.'

जानकारी के मुताबिक, इस पोर्टल पर नीति आयेाग के गठन, काम और मौजूदा गतिविधियों का ब्योरा है. आयोग द्वारा अपने शुरुआती चरण में तैयार कुछ रपटें भी होंगी. इसमें एक नीति ब्लॉग है, जिसमें लेख, फील्ड रपट, परियोजना की प्रगति और राय शामिल होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement