Advertisement

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के आरोपी SP को गुजरात सरकार ने बनाया DIG

गुजरात सरकार ने सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर केस में आरोपी रहे पुलिस अफसर अभय चुड़सामा को प्रमोट कर दिया है. सरकार ने उन्हें SP से प्रमोट कर डीआईजी बना दिया है.

आनंदी बेन पटेल (फाइल फोटो) आनंदी बेन पटेल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • गांधीनगर,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

गुजरात सरकार ने सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर केस में आरोपी रहे पुलिस अफसर अभय चुड़सामा को प्रमोट कर दिया है. सरकार ने उन्हें SP से प्रमोट कर डीआईजी बना दिया है.

1999 बैच के आईपीएस अफसर चुड़सामा फिलहाल स्टेट मॉनिटरिंग सेल, गांधीनगर में SP हैं. उन्हें सोहराबुद्दीन मामले में 2014 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. जिसके बाद गुजरात सरकार ने उनकी पुन: नियुक्ति की थी. सोमवार रात आए नोटिफिकेशन के मुताबिक चुड़सामा 29 जुलाई से डीआईजी का पदभार ग्रहण करेंगे.

Advertisement

चुड़सामा के अलावा 1992 बैच के आईपीएस अफसर एनडी सोलंकी को प्रमोट कर आईजी बना दिया गया है. इनके अलावा गुजरात सरकार ने दो और डीआईजी रैंक के अफसरों को इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर प्रमोट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement