Advertisement

ओरिजनल है ‘मेक इन इंडिया’ का लोगो, स्विस शेरों की तरह उबाऊ नहीं: सरकार

सरकार ने बुधवार को उन रपटों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें लिखा गया है कि 'मेक इन इंडिया' का लोगो स्विस बैंक के एक विज्ञापन से प्रेरित है.

मेक इन इंडिया कैंपेन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व अन्य (फाइल फोटो) मेक इन इंडिया कैंपेन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व अन्य (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

सरकार ने बुधवार को उन रपटों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें लिखा गया है कि 'मेक इन इंडिया' का लोगो स्विस बैंक के एक विज्ञापन से प्रेरित है.

सरकार ने कहा कि इसके प्रतीक में एक ‘गतिशील’ शेर है, जबकि स्विट्जरलैंड के विज्ञापन में एक ‘उबाऊ’ तस्वीर है.

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में सचिव अमिताभ कांत ने ट्विटर पर सभी 30 'मेक इन इंडिया ' लोगो की तस्वीरें डाली हैं और कहा है कि इन सभी में गतिशील शेर हैं और इनमें से एक भी उबाऊ स्विस शेरों से मेल नहीं खाता है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement