Advertisement

3 साल में घट गई ग्रेजुएट्स की सैलरी, 12वीं पास की 9% बढ़ी

ऑनलाइन जॉब पोर्टल मॉन्स्टर के सैलरी इंडेक्स में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इंडेक्स के अनुसार पिछले 3 वर्षों के दौरान ग्रेजुएट डिग्रीधारकों की सैलरी में गिरावट दर्ज की गई है. इन वर्षों में ग्रेजुएट्स की सैलरी करीब 37 फीसदी घटी है.

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

ऑनलाइन जॉब पोर्टल मॉन्स्टर के सैलरी इंडेक्स में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इंडेक्स के अनुसार पिछले 3 वर्षों के दौरान ग्रेजुएट डिग्रीधारकों की सैलरी में गिरावट दर्ज की गई है. इन वर्षों में ग्रेजुएट्स की सैलरी करीब 37 फीसदी घटी है.

IIT Kanpur ने 60 छात्रों को निकाला, वजह जानकर होगी हैरानी

जबकि इसके विपरीत 12वीं पास और पोस्ट ग्रेजुएट पेशेवरों की सैलरी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2014 से 2016 के बीच 12वीं पास कर्मचारियों की सैलरी में जहां 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कर्मियों की सैलरी में 5 प्रतिशत की बढ़त आई है.

Advertisement

परंपरा और विरासत पर शोध के लिए मिल रही फेलोश‍िप, 30 जुलाई तक करें एप्लाई

इं‍डेक्स में जॉब्स की स्थ‍िति और सैलरी का विभाजन सेक्टर के लिहाज से भी किया गया है. मैन्युफैक्चरिंग का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जिसकी सैलरी में 16% की गिरावट आई है. वहीं सबसे ज्यादा इजाफा फाइनेंशि‍यल सर्विसेज, बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर में हुआ है. इन सेक्टर्स में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन सेक्टर में भी औसत सैलरी घटी है.

ICAI CA Final result: icaiexam.icai.org पर करें चेक

वहीं, प्रति घंटे के लिहाज से देखा जाए तो एजुकेशन का प्रदर्शन सबसे खराब है. एजुकेशन एंड रिसर्च में प्रति घंटे औसतन 242 रुपये मिलते हैं. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. फाइनेंस, बैंकिंग और इंश्योरेंस के अलावा आईटी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर सबसे आगे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement