
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला कर लिया है. आयरिश मॉडल मोर्गन डीन से स्मिथ ने साढ़े तीन साल पहले शादी की थी.
दंपति के वकील डेविड बेकर ने मीडिया से कहा, ‘मैं पुष्टि करता हूं कि ग्रीम और मोर्गन दुर्भाग्य से तलाक ले रहे हैं. यह स्पष्ट तौर पर एक निजी मामला है और दंपति चाहता है कि इस दौरान उनकी निजता का सम्मान हो.’
इस दंपति की एक बेटी और एक बेटा हैं. 25 जुलाई 2012 में मोर्गन ने क्रिस्टीन को जबकि 15 जुलाई 2013 को मैकमोरिन को जन्म दिया. स्मिथ की बेटी बड़ी है जबकि मैकमोरिस उससे एक साल छोटा है.
स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने आईसीसी का टेस्ट 'गदा' हासिल किया था. स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 117 टेस्ट मैच खेले हैं और 2014 में पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए उन्होंने संन्यास ले लिया था.