Advertisement

जमीन विवाद: दादा और चाचा ने मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपारी इलाके के प्रेतनडीह गांव के एक तालाब के किनारे बोरे में 6 साल के एक बच्चे की लाश मिली थी. यह बच्चा एक दिन पहले ही अपने घर से गायब हुआ था. तरुण नामक इस बच्चे के माता पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. इससे पहले कि पुलिस खोजबीन शुरू करती, उसकी लाश बरामद हो गई.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हुई वारदात छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपारी इलाके के प्रेतनडीह गांव के एक तालाब के किनारे बोरे में 6 साल के एक बच्चे की लाश मिली थी. यह बच्चा एक दिन पहले ही अपने घर से गायब हुआ था. तरुण नामक इस बच्चे के माता पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. इससे पहले कि पुलिस खोजबीन शुरू करती, उसकी लाश बरामद हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रेतनडीह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला तरुण अपने घर के सामने खेल रहा था. उसके साथ पड़ोस के कुछ बच्चे भी थे. इस बीच तरुण के दादा वहां पहुंचे. उसको अपने साथ ले गए, लेकिन देर रात तक वह अपने घर नहीं पहुंचा. पड़ोस से लेकर आसपास के इलाकों में उनकी खोजबीन हुई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

तरुण के दादा उसके चाचा के साथ बस्ती के दूसरे छोर में रहते हैं. तरुण के माता-पिता रोजाना की तरह घर से दूर कामकाज के लिए गए थे. तरुण की लाश मिलने के बाद शुरू हुई तहकीकात से मामले का खुलासा हो गया. दरअसल, जमीन के बंटवारे को लेकर तरुण के पिता का अपने माता-पिता और भाई से विवाद चल रहा था. उनके बीच नोंकझोंक हुई थी.

Advertisement

इस घटना के दूसरे दिन सुबह तरुण के चाचा और दादा को कुछ लोगों ने तालाब की ओर से आते हुए देखा था. पुलिस ने तीनों को जब थाने बुलाया तो उन्हें अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया. लिहाजा तीनों अपने घर से फरार हो गए. एएसपी संजय ध्रुव के मुताबिक, तरुण के दादा, दादी और चाचा के खिलाफ हत्या के पुख्ता सबूत मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement