
बॉलीवुड को एक के बाद एक झटका लग रहा है. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज से पहले लीक हो गई थी, और यह लीक कॉपी सेंसर वाली थी.
अब फिर बॉलीवुड के एक प्रोड्यूसर पर गाज गिर गई है. एडल्ट कॉमेडी 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' टोरेंट पर लीक हो गई है. फिल्म को 22 जुलाई को रिलीज होना था लेकिन 17 दिन पहले फिल्म को टोरेंट पर लीक कर दिया गया है.
दिलचस्प यह कि यह भी सेंसर कॉपी है. लेकिन जहां सेंसर लिखा हुआ हैै, उसे मिटा दिया गया है. फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म बालाजी की है. इससे पहले लीक हुई 'उड़ता पंजाब' फिल्म भी बालाजी की थी. फिल्म में उर्वशी रौतेला, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं. यह मस्ती सीरीज की तीसरी फिल्म है.